Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार का तोहफा, पीएम इंटर्नशिप स्कीम की बढ़ाई डेडलाइन, इतनी तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 05:19 PM (IST)

    मोदी सरकार ने एक बार फिर पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई करने की लास्ट डेट में बढ़ोतरी की है। इससे पहले स्कीम में अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 मार्च रखी गई थी। जिसे अब बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 कर दिया है। अगर आपने अभी तक स्कीम में अप्लाई नहीं किया है तो अभी भी मौका है। चलिए जानते हैं कि आप स्कीम में कैसे अप्लाई कर सकते हैं

    Hero Image
    पीएम इंटनर्शिप स्कीम की बढ़ाई लास्ट डेट

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पीएम इंटर्नशिप स्कीम खास तौर पर युवाओं के लिए डिजाइन की गई है। ताकि उन्हें रोजगार का अवसर मिल सके। इसके साथ ही वे अलग-अलग स्कील भी सिख पाएं। इससे पहले भी सरकार ने कई बार इसकी डेडलाइन में बढ़ोतरी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने इससे पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मार्च 2025 रखी थी। जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 किया गया था। अब एक बार फिर केंद्र सरकार ने डेडलाइन में इजाफा किया है। अब आप 15 अप्रैल 2025 तक स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं।

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में पीएम इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा की थी। इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना है। इस स्कीम में अब तक 500 से ज्यादा कंपनी जुड़ चुकी है। वहीं पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2.0 के तहत फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए थे।

    अगर आप स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    कैसे करें पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई ?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम इंटर्नशिप स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

    स्टेप 2- यहां आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 3- जिसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर, लॉगइन करें।

    स्टेप 4- फिर फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट भी सबमिट करें।

    स्टेप 5- लास्ट में सबमिट कर, फॉर्म को सेव कर लें।

    क्या है स्कीम को लेकर योग्यता?

    अगर आप इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसमें मांगी गई योग्यता को समझ लें। इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 24 साल तक होनी चाहिए। इसके साथ ही इस स्कीम में 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।

    क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम?

    पीएम इंटनर्शिप स्कीम केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। वहीं योजना के तहत लाभार्थी को हर महीने 5000 रुपये भी मिलेंगे। ताकि उनका आने-जाने का खर्च निकल सके। इस स्कीम में 21 साल से 24 साल तक की उम्र का कोई भी अप्लाई कर सकता है।

    ये योजना युवक और कंपनियों दोनों के लिए फायदेमंद है। क्योंकि जहां युवाओं को रोजगार मिलता है। वहीं कंपनी को भी आसानी से काम करने के लिए लोग मिल जाते हैं।