Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन शहरों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

    Updated: Thu, 08 May 2025 01:03 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। दोनों ही देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इस कारण से दिग्गज एयरपोर्ट कंपनियां अपनी फ्लाइट कैंसिल कर रही है। इन कंपनियों में Spicejet और Indigo शामिल हैं। अगर आप भी इन छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये जान लें कि किन शहरों में अभी जाने से आपको बचना चाहिए।

    Hero Image
    इन शहरों में एयरलाइन होगी प्रभावित, कैसे करें यात्रा?

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में मौजूद दिग्गज विमान कंपनियां लगातार अपनी फ्लाइट कैंसिलेशन की जानकारी साझा कर रही है। इसका कारण पाकिस्तान के साथ बढ़ता तनाव है। इस बीच अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उन शहरों की लिस्ट जरूर चेक करे लें। जहां फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spicejet ने कहां-कहां फ्लाइट की कैंसिल?

    (8 अप्रैल, दोपहर 12.34 बजे तक)

    • लेह (लद्दाख)
    • श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
    • धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
    • कांडला (गुजरात)
    • अमृतसर (पंजाब)

    Indigo में कहां हुई फ्लाइट कैंसिल?

    • बीकानेर
    • जोधपुर
    • किशनगढ़
    • राजकोट
    • ग्वालियर
    • श्रीनगर
    • जम्मू
    • अमृतसर
    • लेह
    • चंडीगढ़
    • धर्मशाला

    कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जाने से बचें

    बहुत जल्द स्कूलों की छुट्टी घोषित होने वाली है। ऐसे में लोग पहाड़ों में घूमने का प्लान जरूर बनाएंगे। लेकिन पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए कश्मीर या जम्मू जाने से बचना चाहिए। क्योंकि बहुत से एयरपोर्ट कंपनियों ने यहां जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी है।

    वहीं अगर आप सड़क के जरिए भी जाते हैं, तो आपको बढ़ती सुरक्षा के चलते रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। हिमाचल के फेमस पर्यटन क्षेत्र धर्मशाला के लिए भी Spicejet और इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल कर दी है। लेकिन आप ट्रेन के जरिए यहां तक जा सकते हैं। हालांकि ऐसी स्थिति में ट्रेन का समय भी प्रभावित हो सकता है।

    उत्तराखंड में बीत दिनों बाढ़ आई थी, जिसकी वजह से वहां अभी कुछ जगहों पर स्थिति ठीक नहीं है। अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो मौसम का मिजाज जरूर देखें। इसके अलावा चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर एरिया में भी जाने से बचें। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव की वजह से यहां सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।

    एयरलाइन कंपनियों की इनकम होगी प्रभावित

    ये देखा गया है कि जभी भी पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ते हैं, तो इसका सबसे ज्यादा असर एयरलाइन कंपनियों पर पड़ता है। क्योकि इन्हें परिस्थितियों को देखते हुए अपनी फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ती है। जिसका सीधा असर इनकी होने वाली इनकम पर पड़ता है। 

    पाकिस्तान ने भी इंडियन विमानों के लिए रास्ते बंद कर दिए हैं। जिससे आने वाले समय में इंटरनेशनल फ्लाइट प्रभावित होगी। वहीं विदेश जाना और भी ज्यादा महंगा हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें:-भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे विवाद का दिखा असर, 1 लाख पहुंचा सोने का दाम