बुरी तरह गिरे Mall चलाने वाली कंपनी के शेयर, किराये से नहीं हो रही अच्छी कमाई, ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस
मॉल चलाने वाली कंपनी फिनिक्स मिल्स के शेयरों (Phoenix Mills Ltd Shares) में गिरावट देखी गई है। कंपनी के शेयर 4 फीसदी तक गिरे। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी ग्रोथ को लेकर चिंता जताई है। इसके साथ ही फर्म ने शेयरों के टारगेट प्राइस को भी घटा दिया है।

नई दिल्ली। मॉल ऑपरेटर कंपनी Phoenix Mills Ltd के शेयर बुधवार 9 जुलाई 2025 को गिरावट के साथ ओपन हुए। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी ग्रोथ को लेकर चिंता जताई, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई। NSE पर आज इसके शेयर 1564 रुपये पर ओपन हुए और यह 1505 रुपये के स्तर तक गए। इस समय कंपनी के शेयर 3.35 फीसदी गिरकर 1522 रुपये ((Phoenix Mills Share price Today) के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा फिनिक्स मिल्स के स्लो ग्रोथ और इसकी वैल्यूएशन को देखते हुए इसके शेयरों पर रिड्यूस कॉल दी। यानी कंपनी के शेयर गिर सकते। इसका मतलब इसके शेयरों में इस समय पैसा लगाना घाटे का सौदा हो सकता है।
ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने फिनिक्स मिल्स के शेयरों (Phoenix Mills Share price) का टारगेट प्राइस घटा दिया है। अब इसके शेयरों को पिछले क्लोजिंग सेशन से 11 फीसदी घटाकर 1400 रुपये के स्तर पर कर दिया है। यानी इसके शेयरों में गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY25-27 में इसकी रिटेल CAGR में 9 फीसदी की गिरावट की उम्मीद है।
कंपनी अपनी खपत बढ़ाने के लिए किरायेदारों को बदलने और नए और हाई परफॉर्मिंग ब्रांड को जगह देने पर काम कर रही है। कंपनी के इस कदम पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि इस कदम का फायदा दिखने में समय लग सकता है।
नए मॉल खोलेगी कंपनी
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी का प्लान है कि वह 2030 तक 3 से 5 नए मॉल टायर 2 सिटी सूरत, चंडीगढ़ और कोयंबटूर में नए मॉल खोलेगी। इस पर फर्म का मानना है कि इससे मार्जिन कम होगा और अगले 5 सालों में EBITDA 14% की CAGR में पर पहुंच जाएगा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।