Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PF Alert! कोविड-19 की वजह से घट गई है Income, तो PF Fund से इस प्रकार निकाल सकते हैं पैसे

    EPF Withdrawal Process अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जिसकी सैलरी या आय कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से कम हो गई है तो आप पीएफ फंड (PM Fund) से तत्काल एडवांस फंड निकाल सकते हैं।

    By Ankit KumarEdited By: Updated: Tue, 08 Jun 2021 06:25 AM (IST)
    Hero Image
    EPFO ने कोविड-19 महामारी के बीच अपने सब्सक्राइबर्स को रिलीफ उपलब्ध कराने के लिए यह अहम कदम उठाया है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोविड-19 महामारी ने दुनिया के लगभग हर देश, हर सेक्टर और हर तरह के कारोबार को प्रभावित किया है। भारत में भी बड़ी संख्या में लोगों की आजीविका इस वैश्विक महामारी से प्रभावित हुई है। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, जिसकी सैलरी या आय कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से कम हो गई है और आप वेतनभोगी तबके से आते हैं तो आप पीएफ फंड से तत्काल एडवांस फंड निकाल सकते हैं। वेतनभोगी तबके के पीएफ फंड को मैनेज करने वाले संगठन EPFO ने हाल में इस संबंध में एक अहम कदम उठाते हुए यह प्रावधान किया है कि कोई भी व्यक्ति दूसरी बार कोविड-19 को वजह बनाते हुए पीएफ फंड से पैसे निकाल सकता है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच अपने सब्सक्राइबर्स को रिलीफ उपलब्ध कराने के लिए यह अहम कदम उठाया है। इससे पहले मार्च, 2020 में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत EPF Subscribers को अपने पीएफ फंड से कोविड-19 नॉन-रिफंडेबल एडवांस के रूप में पैसे निकालने की अनुमति दी थी।  

    जानिए एडवांस फंड के रूप में कितनी राशि की हो सकती है निकासी

    EPFO की ओर से उपलब्ध करायी गई जानकारी के मुताबिक कोविड-19 की वजह से अगर पीएफ निकासी करना चाहते हैं तो आप अपने पीएफ फंड में जमा कुल रकम में से तीन माह के मूल वेतन और महंगाई भत्ते या ईपीएफ अकाउंट में जमा कुल राशि के 75 फीसद में से जो कम हो, उसकी निकासी नॉन-रिफेंडबल एडवांस के रूप में कर सकते हैं। अगर आपको इससे कम रकम की जरूरत है तो आप पीएफ फंड से कम रकम भी निकाल सकते हैं। 

    PF Fund से एडवांस निकालने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    1. यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर लॉग ऑन कीजिए। 

    2. अब अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) प्रविष्ट कीजिए।

    3. इसके बाद पासवर्ड और फिर कैप्चा कोड डालकर साइन-इन कीजिए। 

    4. इस पोर्टल पर साइन-इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।

    5. इस पेज पर 'Online Services' टैब के अंतर्गत ड्रॉप डाउन लिस्ट में 'Claim (Form-31, 19, 10C&10D)' पर क्लिक कीजिए। 

    6. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। 

    7. इस पेज पर आपको नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और केवाइसी विवरण पहले से भरे हुए मिलेंगे। 

    8. यहां आपको बैंक अकाउंट नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा। (यहां आपको UAN से लिंक्ड बैंक अकाउंट नंबर डालना है।)

    9. अब आपको यह सेलेक्ट करना है कि आप एडवांस पीएफ की निकासी कर रहे हैं या फुल एंड फाइनल। 

    10. यहां आप इसके बाद आपको पीएफ अकाउनंट नंबर को चुनना है। 

    11. अब 'Outbreak of Pandemic' (COVID-19) को सेलेक्ट करना है। 

    12. इसके बाद आपके जितने रूपये की जरूरत एडवांस के रूप में है, वह डालिए।

    13. अपना एड्रेस डालिए।

    14. इसके बाद चेक की स्कैन कॉपी या पासबुक के फ्रंट पेज की स्कैन कॉपी अपलोड कीजिए। इसमें अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड साफ तौर पर दिखना चाहिए। 

    15. अब डिक्लेरेशन पर क्लिक कर 'Get Aadhaar OTP' पर क्लिक कीजिए। 

    16. आपको Aadhaar Card के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।

    17. इस ओटीपी को डालते ही आप पीएफ फंड से पीएफ राशि की निकाली कर पाएंगे।