Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

    By Jagran NewsEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 09:03 AM (IST)

    Petrol Diesel latest Price देश के हर बड़े और छोटे शहरों के लिए आज देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमत तय होती है। रोज सुबह 6 बजे इनकी कीमतों को रिवाइज किया जाता है। जानिए आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल की कामत कितनी है?

    Hero Image
    डीजल और पेट्रोल की आज की कीमतें

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Today;s Petrol Diesel Price: मंगलवार 5 दिसंबर 2023 को पेट्रोल-डीजल की कीमत अपडेट हो गई है। यह कीमत क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय होती है। देश की सरकारी तेल कंपनियों (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) इनकी कीमतों पर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं। वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत उतार-चढ़ाव देखने को मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमत तय होती है। ऐसे में आपको गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए। 

    मेट्रोसिटी में पेट्रोल-डीजल के दाम

    दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

    पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 102.77 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का और डीजल 92.76 रुपये पर मिल रहा है।

    नोएडा समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स

    • नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये हो गया है।
    • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
    • हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
    • चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
    • बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
    • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
    • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
    • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
    • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है