Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर 'भड़की आग', अपने शहर में दाम ऐसे जानें

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 08:13 AM (IST)

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई जिससे पिछले 10 दिनों में कीमतों में कुल वृद्धि 6.40 रुपये प्रति लीटर हो गई। 22 मार्च से एक दिन छोड़कर हर दिन कीमतें बढ़ी हैं।

    Hero Image
    Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर 'भड़की आग', अपने शहर में दाम ऐसे जानें

    नई दिल्ली, पीटीआइ/बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले 10 दिनों में कीमतों में कुल वृद्धि 6.40 रुपये प्रति लीटर हो गई। देश भर में दरों में वृद्धि की गई है लेकिन स्थानीय कराधान के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमतें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 101.81 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 101.01 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 92.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 93.07 रुपये हो गई है।

    22 मार्च को दर संशोधन में साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद से कीमतों में यह नौवीं वृद्धि है। इस दौरान कुल मिलाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

    बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ी हुई कच्चे तेल की कीमतों का असर भारत में अब देखने को मिल रहा है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने के बाद अब नीचे आ चुकी हैं लेकिन अभी भी 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर हैं।

    अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जानें

    अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की जानकारी लेना चाहते हैं तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है। आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। आप सिर्फ एसएमएस के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं।

    इसके लिए आपको अपने शहर का डीलर कोड पता होना चाहिए। यह आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगा। इसके बाद आप RSP स्पेस और फिर अपने शहर का डीलर कोड लिखकर, 9224992249 नंबर पर एसएमएस कर दें।

    उदाहरण से समझिए

    मान लीजिए आप नोएडा में रहते हैं और यहां का डीलर कोड 155444 है तो आपको 'RSP 155444' लिखना है और 9224992249 नंबर पर भेज देना है। इसके जवाब में आपको नोएडा में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्या हैं, इसकी जानकारी मिल जाएगी।

    Koo App

    𝐄𝐢𝐠𝐡𝐭𝐡 𝐡𝐢𝐤𝐞 𝐢𝐧 𝐧𝐢𝐧𝐞 𝐝𝐚𝐲𝐬 Barring March 24, oil marketing companies have been raising #petrol and #diesel prices daily since March 22 after a 137-day hiatus. Where do the prices stand today? #PetrolDieselPriceHike #PetrolDieselPrice

    View attached media content

    - IANS (@IANS) 30 Mar 2022