Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, कीमत में कहां-कितना हुआ बदलाव
Petrol Diesel Price Today 26 जनवरी को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल का नया रेट अपडेट कर दिया है। आप भी टंकी फुल कराने से पहले पेट्रोल और डीजल का नया रेट अपडेट कर लें। (जागरण ग्राफिक्स)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर 26 जनवरी के दिन एक अच्छी खबर आई है। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार 26 जनवरी 2023 को पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं। ताजा अपडेट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
आपको बता दें कि लगभग 7 महीने से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि इस बीच कच्चे तेल की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है। कई ऐसे मौके भी आए हैं जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 100 डॉलर के आसपास पहुंच गया है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
Today Petrol Diesel Bhav: देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव नहीं बदले हैं। दिल्ली में पेट्रोल आज 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
कहां है सबसे सस्ता और महंगा तेल
Petrol Diesel Price Today: देश में सबसे महंगा डीजल और पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में बिक रहा है। गंगानगर में जहां पेट्रोल 113.48 रुपये लीटर है तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हनुमानगढ़ में एक लीटर पेट्रोल के लिए 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 97.39 रुपये लीटर बिक रहा है। सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) अंडमान-निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल का रेट 84.10 रुपये लीटर तो डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।
क्या है पेट्रोल-डीजल का नया भाव
- नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.96 रुपये।
- जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये, डीजल 93.72 रुपये।
- गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर।
- लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।
- पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये।
- हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपये, डीजल 97.82 रुपये।
- पोर्टब्लेयर (Port Blair): पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।
- भुवनेश्वर (Bhubaneswar): पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर।
- चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।