Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने इन शहरों में कम किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें लेटेस्ट रेट्स

    Petrol Diesel price today in Delhi NCR Gurugram Noida Ghaziabad Haryana Jaipur and Punjab अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों की समीक्षा के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम रोज सुबह प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    Petrol- Diesel Price update 6 october 2022

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। गुरुवार को भी पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ शहरों में कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है। यह लगातार पांचवां महीना है, जब सरकार ने पेट्रोल- डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में 21 मई 2022 को कम हुई थी। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

    इन शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत में हुआ बदलाव

    • गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 से कम होकर 96.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 90.05 रुपये से घटकर 89.84 पर आ गई है।
    • नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.76 से घटकर 96.59 रुपये प्रति लीटर हो है। वहीं, डीजल की कीमत 89.93 रुपये प्रति लीटर से घटकर 89.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है।
    • जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये से बढ़कर 108.56 रुपये और डीजल की कीमत 93.72 से बढ़कर 93.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
    • पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.80 रुपये घटकर 107.54 रुपये और डीजल की कीमत 94.56 रुपये से घटकर 94.32 रुपये हो गई है।

    कच्चे तेल की कीमत

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में ओपेक+ देशों की ओर से उत्पादन घटाने के एलान किए बाद कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उबाल देखा जा रहा है। ब्रैंड क्रूड की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल की पार कर 93 डॉलर के ऊपर आ गई है।

    ये भी पढ़ें-

    OPEC प्लस का Crude Oil के उत्पादन में कटौती का फैसला, नवंबर से लागू होंगे बदले हुए नियम

    दिल्ली-एनसीआर में बिना बिके मकानों की संख्या एक लाख से अधिक, बेचने में लगेगा 62 महीने का समय