Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price Today: दशहरा के बाद अपडेट हुए पेट्रोल और डीजल के दाम; नोएडा, पटना सहित इन शहरों में बदली कीमत

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 07:35 AM (IST)

    राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को आज तेल कंपनियों ने स्थिर रखा है हालांकि हर दिन की तरह तेल की कीमतों आज रिवाइज जरूर किया गया है जिससे पटना नोएडा समेत अन्य शहरों में ईंधन की कीमतों में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिला है। जानिए आपके शहर में क्या है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत।

    Hero Image
    जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पूरे देश में कल दशहरा की धूम थी और कल शेयर बाजार भी ट्रेडिंग के लिए बंद था। हालांकि हर रोज की तरह तेल कंपनियों ने आज भी सुबह 6 बजे तेल की कीमतों को कुछ शहरों में अपडेट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों को एक बार फिर से आज स्थिर रखा गया है लेकिन कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जरूर रिवाइज किया है। सोमवार को एक बैरल कच्चे तेल की कीमत 92.18 रुपये पर पहुंच गई थी।

    इन शहरों में बदली पेट्रोल और डीजल की कीमत

    गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:

    • चेन्नई में पेट्रोल 102.66 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    ये भी पढ़ें: Festive Season में ऑफर्स और डिस्काउंट के कारण हो रहा है अधिक खर्च? ऐसे कंट्रोल करें Overspending

    इन शहरों में कीमतें रहीं स्थिर

    • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    ये भी पढ़ें: Life Insurance खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग? जानें कैसे चुने अपने लिए बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस

    एक बैरल में कितना कच्चा तेल?

    अन्य देशों से जो कच्चा तेल आयात होता है उसमें एक बैरल में 158.98 लीटर कच्चा तेल होता है। इन कच्चे तेल में से देश में मौजूद ऑयल रिफाइनरी पेट्रोल और डीजल निकालती है जिसके ये आपके नजदीकी फ्यूल स्टेशन तक पहुंचता है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner