Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार के लिए जारी हो गए Petrol Diesel Price, गुरुग्राम से सस्ता मिल रहा राजधानी में फ्यूल

    तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह 27 अक्टूबर 2024 (रविवार) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये हैं। अगर आप भी आज घूमने या फिर दूसरे शहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार लेटेस्ट रेट चेक कर लेना चाहिए। आप मैसेज के जरिये भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में आज के लेटेस्ट रेट जानते हैं।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 27 Oct 2024 07:56 AM (IST)
    Hero Image
    तेल कंपनियों ने जारी किए फ्यूल प्राइस

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की मुख्य ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करती है। ऐसे में गाड़ीचालक को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवाएं। अगर आप भी छुट्टी वाले दिन किसी दूसरे शहर या फिर घूमने के लिए जाने वाले हैं तो आपको एक बार सभी शहरों के लेटेस्ट रेट चेक कर लेना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में फ्यूल प्राइस क्या है। 

    इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 27 October 2024)

    महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

    • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
    • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
    • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
    • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

    यह भी पढ़ें: Digital Payment Fraud पर लगेगी लगाम! सरकार ने जारी की एडवाइजरी

    अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

    नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर

    गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर

    बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर

    चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर

    हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर

    जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर

    पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

    यह भी पढ़ें : Festive Season 2024: फेस्टिव सीजन में चाहिए फ्लाइट्स पर बेस्ट डील, बस फॉलो करें ये टिप्स

    क्यों चेक करना चाहिए लेटेस्ट रेट

    अब ऐसे में सवाल आता है कि गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट क्यों चेक करना चाहिए। इसका कारण है कि सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग होते हैं। ऐसे में अगर दूसरे शहर जा रहे हैं तो एक बार जान लेना चाहिए कि किस शहर में सस्ता फ्यूल मिल रहा है। उदाहरण के तौर पर अगर आप दिल्ली में रहते हैं और जॉब करने के लिए गुरुग्राम या नोएडा जाते हैं तो बता दें कि इन दोनों शहर की तुलना में दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के भाव कम हैं।   

    सभी शहरों में क्यों अलग हैं कीमत

    वर्तमान में पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में नहीं आता है। इस पर राज्य सरकार वैट () लगाती है, जिसकी दर हर राज्य में अलग होती है। यही कारण है कि सभी शहरों चाहे वो मेट्रोसिटी हो या फिर अन्य शहर फ्यूल प्रइस अलग होते हैं।