Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Petrol Diesel Price Today: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, जानिए क्या आपके शहर में बदले दाम?

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 27 Jun 2023 08:00 AM (IST)

    Petrol Diesel Price Today 27 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। आज इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। कच्चा तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्की बढ़त के साथ 74.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच रहा है। (फोटो - फाइल फोटो)

    Hero Image
    आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव मई 2022 को देखने को मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर के आसपास बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.08 प्रतिशत या 0.06 डॉलर बढ़कर 74.24 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.12 प्रतिशत या 0.08 डॉलर बढ़कर 69.45 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।

    दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम

    • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
    • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
    • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
    • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

    अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

    • नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर
    • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
    • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
    • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
    • लखनऊ में पेट्रोल 96.54 रुपये और डीजल 89.73 रुपये प्रति लीटर
    • जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर
    • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
    • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.54 रुपये और डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर

    कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम?

    आप एक क्लिक पर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करके नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।