Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट्स हो गए अपडेट, चेक करें कहां मिलेगा सबसे सस्ता फ्यूल

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 08:22 AM (IST)

    तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम रिवाइज करती है। आज सुबह भी 27 अगस्त के लिए दाम जारी हो गए हैं। चूंकि सभी शहरों में इनके दाम अलग हैं तो गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए। आपको बता दें कि कुछ महानगरों और शहरों के मुकाबले सस्ता तेल राजधानी दिल्ली में मिल रहा है।

    Hero Image
    नहीं बदली कीमत पर फिर भी चेक करें लेटेस्ट रेट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने 27 अगस्त (मंगलवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिये हैं। बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे इनकी कीमत अपडेट होती है। ऐसे में गाड़ीचालक को ताजा कीमत जान लेने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी शहरों में फ्यूल प्राइस अलग हैं। इसका मतलब है कि पटना, दिल्ली, नोएडा,चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के भाव में अंतर है। दरअसल, तेल की कीमतों पर जीएसटी नहीं लगता है। इस पर राज्य सरकार वैट लगाती है। इस वजह से अलग-अलग शहरों में इसके अलग-अलग दाम है।  

     आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिल रहा है। 

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है-

    महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

    • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
    • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
    • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
    • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

    यह भी पढ़ें: Loan के लिए नहीं उम्र की कोई बंदिश, सरकारी बैंक दे रहे 60 की उम्र के बाद के लोगों को लोन

    अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

    • नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
    • गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
    • बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
    • चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
    • हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
    • जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
    • पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

    यह भी पढ़ें- Home Loan: बैंक नहीं, आप तय करें कि कितना मिलना चाहिए आपको होम लोन! बस अपनाने होंगे ये तरीके