Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें दाम
Petrol Diesel Price Today 23 जून को भारत की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी किए हैं। रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट होते हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। आइए जानते हैं कि आज पूरे देश में कौन से शहर में सबसे सस्ता दाम पर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत की सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। बड़े महानगरों में भी दाम जैसे के तैसे बने हुए हैं। पिछले करीब एक साल से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वैश्विक कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। क्रूड ऑयल 76 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है।
मेट्रोसिटी में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 96.72रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.66 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में प्रति लीटर पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- पटना में एक पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
मैसेज से चेक करें दाम
अगर आप भी रोज पेट्रोल - डीजल के दाम चेक करना चाहते हैं तो आप मैसेज के जरिये नए रेट्स चेक कर सकते हैं। तेल के दाम में ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि शामिल होता है। आपको अपने फोन से 92249 92249 पर RSP और डीलर कोड लिखकर मैसेज करना है। इस तरह आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम का पता कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।