Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Price On 6th Nov.: शनिवार को स्थिर रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आपके शहर में ईंधन की कीमत

    By Abhishek PoddarEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 08:27 AM (IST)

    6 नवंबर को देश भर में ईंधन के दाम स्थिर रहे। शनिवार को ईंधन की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर है।

    Hero Image
    शनिवार को ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शनिवार को यानी कि, 6 नवंबर को देश भर में ईंधन के दाम स्थिर रहे। शनिवार को ईंधन की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल अपने पुराने दाम पर ही बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपये है। शुक्रवार को एक लीटर डीजल की कीमत 91.43 रुपये प्रति लीटर थी।

    कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 101.56 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में जहां पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है, जिसमें 6.27 रुपये की कटौती की गई है, वहीं डीजल की कीमत 90.87 रुपये प्रति लीटर है।

    हैदराबाद में आज पेट्रोल 108.20 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। जबकि, बैंगलुरु में आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.58 रुपए और एक लीटर डीजल के लिए 85.01 रुपए खर्च करने होंगे। लखनऊ में आज पेट्रोल 95.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। गुवाहाटी में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 94.58 रुपए जबकि, एक लीटर डीजल के लिए 81.29 रुपए खर्च करना होगा।

    आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में ईंधन के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बाद, पेट्रोल और डीजल के दाम देश के कुछ हिस्सों में 120 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए थे। हालांकि, दीवाली से ठीक एक दिन पहले यानी कि, 3 नवंबर को सरकार के द्वारा तेल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को घटाया गया था। जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए तक सस्ता हो गया था। केंद्र सरकार के साथ साथ देश के कई राज्यों के द्वारा ईंधन पर लगने वाले वैट में भी कटौती देखने को मिली है।