Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट्स हो गए जारी, नोएडा से सस्ता मिल रहा राजधानी में फ्यूल

    Petrol-Diesel Latest Price तेल कंपनियों ने 25 अक्टूबर 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये हैं। देश के सभी शहरों में इनके दाम अलग हैं। जी हां बता दें कि नोएडा की तुलना में दिल्ली में फ्यूल प्राइस कम है। इस वजह से गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवाना चाहिए। आइए आज के लेटेस्ट प्राइस जानते हैं।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 25 Oct 2024 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    25 अक्टूबर के लिए जारी हो गए दाम

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं। इनकी कीमतों में पिछले कुछ महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके बावजूद गाड़ीचालक को हमेशा लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवाना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, देश के सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं। ऐसे में अगर गाड़ीचालक एक शहर से दूसरे शहर जाता है तो उसे मालूम होना चाहिए कि किस शहर में फ्यूल प्राइस कम है। जैसे कि नोएडा और गुरुग्राम की तुलना में पेट्रोल-डीजल के दाम दिल्ली में कम है।  

    इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 25 October 2024)

    मेट्रोसिटी में पेट्रोल-डीजल के दाम

    • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
    • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
    • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
    • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

    यह भी पढ़ें: NVIDIA AI Summit 2024: भारत में बनेगा AI इन्फ्रास्ट्रक्चर, जेन्सन हुआंग और मुकेश अंबानी के बीच हुई पार्टनरशिप

    बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

    • नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
    • गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
    • बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
    • चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
    • हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
    • जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
    • पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

    यह भी पढ़ें : Air India Express Flight Offers: फेस्टिव सीजन में सस्ते में जा पाएंगे घर, केवल 1606 रुपये में बुक होगी फ्लाइट टिकट

    कैसे चेक करें लेटेस्ट रेट

    गाड़ीचालक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्स से लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वह मैसेज के जरिये भी लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। मैसेज के जरिये लेटेस्ट रेट चेक करने के लिए उन्हें पेट्रोल पंप का डीलर कोड लिखकर 92249 92249 नंबर पर मैसेज करना होगा। अगर आपको पेट्रोल पंप के डीलर कोड नहीं पता है तो आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।