Petrol-Diesel Price: रविवार के लिए जारी हो गई कीमत, टंकी फुल करवाने से पहले फटाफट चेक करें दाम
Petrol-Diesel Price ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 24 नवंबर 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये। अगर आप भी आज के दिम कहीं घूमने के लिए दूसरे शहर जा रहे हैं तो गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले लेटेस्ट रेट जरूर चेक करवा लें। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) जारी करते हैं। 24 नवंबर 2024 के लिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट हो गए हैं। अगर आप गाड़ी में तेल भरवाने जा रहे हैं तो आपको ेक बार लेटेस्ट रेट चेक करना चाहिए। देश के सभी शहरों में तेल के दाम अलग होते हैं। ऐसे में गाड़ीचालक को सलाह दी जाती है कि हमेशा ताजा कीमत जान लेने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए।
आइए इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानते हैं कि महानगर और बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 24 Nov 2024) क्या है?
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
यह भी पढ़ें : Upcoming IPO 2025: निवेश के लिए हो जाएं तैयार, नए साल में खुलेंगे कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ
कैसे चेक करें लेटेस्ट रेट
भारत में तेल के दाम पर जीएसटी नहीं लगती है। इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है। वैट की दर हर राज्य में अलग होती है। यही कारण हैं कि तेल के दाम भी सभी शहरों में अलग होते हैं। गाड़ीचालक तेल कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्स से लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा RSP स्पेस पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर 92249 92249 पर मैसेज के जरिये भी ताजा दाम जान सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।