Move to Jagran APP

Petrol-Diesel Price: सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, अब आपके शहर में इतने रुपये लीटर मिल रहा है फ्यूल

Petrol-Diesel Price 14 March 2024 मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन आज इनकी कीमतों में बदलाव हो गया है। भारत सरकार ने प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये की कटौती की है। चलिए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर में मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Fri, 15 Mar 2024 06:22 AM (IST)Updated: Fri, 15 Mar 2024 06:49 AM (IST)
अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम (जागरण फोटो)

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol-Diesel Price Today: 15 मार्च 2024 (शुक्रवार) को तेल कंपनियों ने देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट को अपडेट कर दिया है। सरकार ने आम चुनाव के एलान के ठीक पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी की है। यह कटौती आज यानी शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू होगी।

loksabha election banner

इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर होगी।

महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की नई कीमत (Petrol Diesel Price Today 15 March 2024)

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
  • देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

अन्य शहरों में क्या है ताजा कीमत

नोएडा: पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।

गुरुग्राम: पेट्रोल 94.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर है।

बेंगलुरु: पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर है ।

चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।

हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर है ।

जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है।

पटना: पेट्रोल 105.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर है।

लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।

कीमतें तय करने का अधिकार सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को

सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतें तय करने का अधिकार सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को दे रखा है लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति असमान्य होती हैं तो फैसला केंद्र सरकार की सलाह के बाद ही होता है।

इस बार पेट्रोल व डीजल को सस्ता करने की घोषणा भी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से ही की गई है। मई, 2022 के बाद के आंकड़ों को देखें तो साफ हो जाता है कि सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमत तय करने में पारदर्शिता नहीं बरती है।

सिलेंडर के दाम भी घटे

इससे पहले गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्शन के तहत साल में 12 एलपीजी सिलेंडर देने की योजना को मार्च,2025 तक जारी रखने का फैसला किया गया। बाद में पीएम मोदी ने सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कमी करने का एलान किया था।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.