Petrol Diesel Price: अपडेट हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए दिल्ली से मुंबई तक क्या है लेटेस्ट रेट
Petrol Diesel Price तेल वितरण कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत या 0.16 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 92.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। ( फोटो - जागरण ग्राफिक्स)

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार को जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले की तरह लगभग सभी बड़े शहरों में समान बनी हुई है। दिल्ली से लेकर कोलकाता तक कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। आखिरी बार कीमतों में बदलाव 2022 में हुआ था।
दिल्ली,मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमत
- नई दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई :पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई:पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा: पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम:पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत या 0.16 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 92.36 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। डब्लूटीआई क्रूड का रेट 90.97 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ है। इसमें भी हल्की तेजी आई है।
ये भी पढ़ें- Tax Planning: Long Term Capital Gain के जरिए हर वर्ष कर सकते हैं बड़ी बचत, ऐसे करें प्लानिंग
प्रति दिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं। इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमत के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, ढ़लाई की लागत एवं डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।