सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई भी बदलाव

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 09:56 AM (IST)

    सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में आज बदलाव नहीं किया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई भी बदलाव

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शुक्रवार को सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 मई के समान ही रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकारी तेल विपणन कंपनियां रोजाना ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल की कीमत 73.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 66.66 रुपये प्रति लीटर रही है। यहां पर बीते दिन की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। बीते दिन सभी महानगरों में पेट्रोल 6 से 7 पैसा प्रति लीटर और डीजल 5 से 6 पैसा प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था। यहां पर ध्यान दिलाने योग्य बात यह है कि बुधवार को सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा था। वहीं सबसे कम कर दरों के चलते दिल्ली में ईंधन की कीमतें अन्य प्रमुख महानगरों के मुकाबले सबसे कम हैं।

    इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक कोलकाता में आज भी पेट्रोल और डीजल क्रमश: 75.08 रुपये और 68.39 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। ठीक इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 78.64 रुपये प्रति लीटर के भाव से और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 69.77 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। वहीं चेन्नई के लोगों को आज भी एक लीटर पेट्रोल के लिए 75.84 रुपये और डीजल के लिए 70.39 रुपये चुकाने पड़े।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें