Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को फिर से सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज क्या रहे महानगरों में दाम

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 15 Nov 2018 10:04 AM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 77.28 रुपये प्रति लीटर है, जबकि बुधवार को इसके दाम 77.43 रुपये प्रति लीटर रहे थे

    गुरुवार को फिर से सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज क्या रहे महानगरों में दाम

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। कीमतों के बुधवार को अपरिवर्तित रहने के बाद गुरुवार को फिर से पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। आज प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 14 से 16 पैसे और डीजल 9 से 11 पैसे तक सस्ता हुआ है। वहीं नवंबर महीने में अब तक सभी महानगरों में पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.70 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 77.28 रुपये प्रति लीटर है, जबकि बुधवार को इसके दाम 77.43 रुपये प्रति लीटर रहे थे। वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 72.09 रुपये है जबकि बुधवार को इसके दाम 72.19 रुपये प्रति लीटर हैं। ये डेटा इंडियन ऑयल की वेबसाइट के जरिए सामने आए हैं।

    ठीक इसी तरह आज मुंबई में पेट्रोल के दाम 82.80 रुपये प्रति लीटर है जबकि बुधवार को इसके दाम 82.94 रुपये प्रति लीटर थे। जबकि आज मुंबई में डीजल 75.53 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि बुधवार को इसके दाम 75.64 रुपये प्रति लीटर थे। अगर अन्य महानगरों चेन्नई और कोलकाता की बात की जाए तो चेन्नई में पेट्रोल 80.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.19 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 79.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.95 रुपये प्रति लीटर है।

    आज क्रूड की स्थिति: जानकारी के लिए आपको बता दें कि दुनिया में दो तरह के क्रूड ऑयल की आपूर्ति होती है। एक डब्ल्यूटीआई क्रूड और दूसरा ब्रेंट क्रूड। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत इस समय (10 बजकर 01 मिनट पर) 55.94 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 65.86 डॉलर प्रति बैरल है।