Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm शेयर प्राइस न्यूज: पेटीएम के शेयरों में दिखा 11 फीसद का उछाल, दो कारोबारी सत्रों में लगभग 40 फीसद की आई थी गिरावट

    By Manish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 23 Nov 2021 03:22 PM (IST)

    लिस्टिंग के बाद लगातार दो कारोबारी सत्रों से पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी। सोमवार को यह स्‍टॉक 1360 रुपये पर बंद हुआ था। अगर इसके अपर प्राइस बैंड से तुलना करें तो दो कारोबारी सत्रों में पेटीएम के शेयर लगभग 40 फीसद तक टूट गए थे।

    Hero Image
    Paytm Share Price Up by 11.50 Percent on 23 November, Market Cap Surges

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। पेटीएम के शेयरों में मंगलवार (23 नवंबर) को 11.50 फीसद की तेजी दिखी। एनएसई पर इसका कारोबार 1515.90 रुपये पर किया जा रहा था। सुबह में पेटीएम के शेयर 40 पैसे की बढ़त के साथ खुले थे। लिस्टिंग के बाद लगातार दो कारोबारी सत्रों से पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी। सोमवार को यह स्‍टॉक 1,360 रुपये पर बंद हुआ था। अगर इसके अपर प्राइस बैंड से तुलना करें तो दो कारोबारी सत्रों में पेटीएम के शेयर लगभग 40 फीसद तक टूट गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को कंपनी के शेयरों में जो गिरावट आई थी उससे इसका बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये से भी कम हो गया था। सोमवार को पेटीएम के शेयरों में कारोबार के दौरान 18.72 फीसद तक की गिरावट देखी गई थी। हालांकि, एनएसई पर यह 13.03 फीसद की गिरावट के साथ 1,360.30 रुपये पर बंद हुआ था। इस गिरावट के बाद पेटीएम का बाजार पूंजीकरण घटकर 88,184.67 करोड़ रुपये रह गया था, जबकि आईपीओ के मूल्‍य के हिसाब से इसका बाजार पूंजीकरण 1.50 लाख करोड़ रुपये होना चाहिए था।

    पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ भारत का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ था। इसे 1.89 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था। आपको बता दें कि इस आईपीओ का आकार कोल इंडिया के 15,000 करोड़ रुपये से भी बड़ा था। कोल इंडिया का आईपीओ एक दशक पहले आया था। वन97 कम्‍युनिकेशंस का परिचालन साल 2000 में शुरू हुआ था। उपभोक्‍ताओं और विक्रेताओं के लिए यह आज की तारीख में देश का अग्रणी डिजिटल इकोसिस्‍टम है।

    गुरुवार को जब One97 Communications के शेयर टूटे थे तो भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि, "मैं दिल से उन निवेशकों के साथ हूं जिन्होंने Paytm में अपना पैसा लगाया है। मुझे पूरा यकीन है कि Paytm के शेयर जल्द ही वापसी करेंगे। शेयर लिस्टिंग की धीमी शुरुआत एक सिल्वर लाइनिंग की तरह है। यह एक कसीनो गेम की तरह से है, जिसमें बाजी कभी भी पलट सकती है।"

    comedy show banner
    comedy show banner