Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Paytm Share Price: घाटे से 928 करोड़ के मुनाफे में आई पेटीएम, फिर भी शेयरों में भारी गिरावट क्यों

    Updated: Tue, 22 Oct 2024 01:30 PM (IST)

    पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 928.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी 290.5 करोड़ रुपये के घाटे में थी। हालांकि इस मजबूत वित्तीय नतीजे के बावजूद पेटीएम के शेयरों में 7 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली। आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है।

    Hero Image
    सितंबर 2024 तक पेटीएम की मर्चेंट सदस्यता 11.2 मिलियन तक पहुंच गई।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी पेटीएम ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। विजय शेखर शर्मा की कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 930 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में पेटीएम घाटे में थी। हालांकि, इस उल्लेखनीय उपलब्धि के बावजूद पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान 7 फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तिमाही में पेटीएम का प्रदर्शन

    पेटीएम का दूसरी तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,659.5 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की तुलना में 34 फीसदी कम है। पेटीएम का टैक्स से पहले का घाटा भी सालाना आधार पर 273.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 406.5 करोड़ रुपये हो गया।

    हालांकि, इस तिमाही के दौरान पेटीएम ने अपना टिकटिंग बिजनेस दीपिंदर गोयल की फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को बेच दिया। इस सौदे से पेटीएम को 1,345.4 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ हुआ। इसकी वजह से पेटीएम का कर से पहले लाभ 938.9 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान अवधि में 279 करोड़ रुपये के नुकसान से काफी बेहतर है।

    पेटीएम के ग्राहकों की संख्या

    पेटीएम ने अपने प्रमुख वित्तीय सेवा ग्राहकों की संख्या की जानकारी देनी शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान 6 लाख ग्राहकों ने वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाया। यह पिछली तिमाही के 5,90,000 से अधिक है। सितंबर 2024 तक पेटीएम की मर्चेंट सदस्यता 11.2 मिलियन तक पहुंच गई।

    तिमाही के लिए सकल व्यापारिक मूल्य (GMV) 4.5 ट्रिलियन रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 5 फीसदी अधिक है। पेटीएम के मुताबिक, वह अपने पेमेंट प्रोसेसिंग मार्जिन में उल्लेखनीय सुधार करने में सफल रही। कंपनी ने उम्मीद जताई कि यह पूरे साल के लिए 5-6 आधार अंकों की सीमा में रहेगा।

    पेटीएम के शेयरों में गिरावट क्यों

    पेटीएम के लिए दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे काफी सकारात्मक रहे। कंपनी ने मुनाफे की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। अपने फाइनेंशियल मैट्रिक्स में सुधार किए हैं। लेकिन, शेयर मार्केट में निवेशकों की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि उनका रुख अभी भी कंपनी को लेकर काफी सतर्क है। खासकर कंपनी के संचालन से घटते राजस्व और पिछली विनियामक चुनौतियों के मद्देनजर।

    नतीजों के बाद पेटीएम के शेयर 7 फीसदी तक फिसल गए। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी दिखी। दोपहर 1.15 बजे तक पेटीएम के शेयर 3.91 फीसदी की गिरावट के साथ 697.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में पेटीएम से निवेशकों को करीब 25 फीसदी का नुकसान हुआ है। लेकिन, बीते 6 महीनों में इसने 85 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    यह भी पढ़ें : Hyundai Listing Price: हुंडई के IPO ने किया निराश, डिस्काउंट के साथ हुई लिस्टिंग