Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm ने IPO लॉन्च करने से पहले ही एंकर निवेशकों से जुटाए 8,235 करोड़ रुपए

    By Abhishek PoddarEdited By:
    Updated: Thu, 04 Nov 2021 08:37 AM (IST)

    Paytm ने अपनी शुरुआती शेयर बिक्री से पहले एंकर निवेशकों से 8235 करोड़ रुपए जुटाए हैं। Paytm डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। एंकर निवेशक में ब्लैकरॉक सीपीपीआईबी बिड़ला एमएफ जीआईसी की भागीदारी रही जिससे शेयरों का 10 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ।

    Hero Image
    Paytm ने बुधवार को अपनी शुरुआती शेयर बिक्री से पहले एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपए जुटाए हैं

    नई दिल्ली, पीटीआइ। दिग्गज फिनटेक कंपनी Paytm ने बुधवार को अपनी शुरुआती शेयर बिक्री से पहले एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपए जुटाए हैं। Paytm डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है।

    स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार एंकर निवेशक दौर में ब्लैकरॉक, सीपीपीआईबी, बिड़ला एमएफ, जीआईसी और अन्य ब्लू-चिप फंडों की भागीदारी देखी गई, जिससे शेयरों का 10 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ। ब्लैकरॉक ने 1,045 करोड़ रुपये, कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड ने 938 करोड़ रुपये और जीआईसी ने 533 करोड़ रुपये का निवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा निवेशक दौर में सिंगापुर सरकार के पेंशन फंड, सुपरएनुएशन फंड, सॉवरिन वेल्थ फंड, सीपीपीआईबी, एडीआईए, एपीजी, सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, टेक्सास टीचर्स रिटायरमेंट, एनपीएस जापान, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस, सिंगापुर से एनटीयूसी पेंशन, और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज की भी भागीदारी देखने को मिली। वहीं Paytm में स्टैंडर्ड लाइफ एबरडीन, यूबीएस और आरडब्ल्यूसी जैसे सबसे बड़े और उभरते बाजार निवेशकों ने भी निवेश किया है।

    इस एंकर इनवेस्टमेंट के साथ ही Paytm ने अपने 18,300 करोड़ रुपये के Initial Public Offering(IPO) का 45 फीसद पहले ही हासिल कर लिया है। इसके अलावा

    वन97 कम्युनिकेशंस, जो Paytm के तहत संचालित होता है, उसने देश की सबसे बड़े IPO पेशकश की घोषणा की है, जो 8 नवंबर को खुलेगा। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्राइस बैंड निर्धारित किया है, जिसका मूल्यांकन लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये है।

    इस कंपनी के IPO में 8,300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करना और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 10,000 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल हैं। कंपनी का IPO प्राइस बैंड 19.3 - 19.9 बिलियन अमरीकी डालर की सीमा में है। मौजूदा एस्कसचेंज रेट पर, इंटरप्राइस वैल्यू 1.44 लाख करोड़ रुपये से 1.48 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी जल्द से जल्द अपने IPO को लॉन्च करना चाहती है, इसके लिए कंपनी ने प्री IPO राउंड ना करने का फैसला भी किया है।