Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली पर जाना है घर और महंगी पड़ रही है टिकट, Paytm के ये Money Saving टिप्स आएंगे आपके काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 10:31 PM (IST)

    त्यौहारों के आने के साथ ही बाहर काम करने वाले या पढ़ने वाले लोगों का यही प्लान होता है कि वह अपने घर कैसे जाएं। इसके लिए सबसे पहला काम टिकट बुक करना है। इस समय में टिकट बुक कराना अक्सर मंहगा पड़ जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स देंगे जो आपको टिकट बुक करने के दौरान पैसे बचाने आसान ट्रेवलिंग में मदद करेगा।

    Hero Image
    Paytm के ये Money Saving टिप्स

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों में दिवाली का त्यौहार है, ऐसे में बहुत से लोग अपने घर जाने की तैयारी करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी है, जो कहीं बाहर घुमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में टिकट बुक करना सबसे बड़ा मसला है, क्योकिं ये मंहगा पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm अपने कस्टमर्स के लिए एक विकल्प लाया है, जिसमें आपको किफायती ट्रेवलिंग डील मिलती है। ये आपको बेतहर टिकट बुकिंग ऑप्शन देता है। कंपनी की मानें तो यह एक वन-स्टेप सॉल्यूशन है, जो आपको इस तरह के फायदें देता है।

    जैसा कि हम जानते हैं कि Paytm ने बेहतर एक्सपीरियंस के देने के लिए कंपनी ने IRCTC के साथ पार्टनरशिप किया है। इसकी वजह से इस प्लेटफॉर्म से टिकट को बुक करने से कई फायदें मिलते हैं, जिसमें फ्री कैंसिलेशन, 100% रिफल्ड, ट्रैवल इंश्योरेंस इजी और तेज बुकिंग, कैशबैक और 24X7 कस्टमर सर्विस जैसे कई फायदें है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    कैसे प्लान करें ट्रिप्स

    बस बुकिंग में मिलेगा डिस्काउंट

    अगर आप Paytm से बस टिकट बुक कर रहे हैं तो इसने आपके लिए 500 रुपये का ऑफ दे रही है, लेकिन इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म से ही टिकट बुक करना होगा।

    यह भी पढ़ें - अब Paytm पर मिलेगा QR Code आधारित मेट्रो टिकट, नई सुविधा के लिए DRMC के साथ की पार्टनरशिप

     

    लाइव बस ट्रेकिंग

    इसकी मदद से आपको आसानी से बस को ट्रैक कर सकते हैं। यह सुविधा आपको पेटीएम पर ही मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने बेस्ट प्राइज गारेंटी फीचर का वादा करती है। साथ ही पेटीएम पर आपको 2500 बस का ऑप्शन मिलता है।

    ईजी कैंसिलेशन

    इसके अलावा कंपनी आपको ईजी कैसिलेशन का भी विकल्प देती है। इसकी मदद से आप अपनी ट्रेन के शुरू होने से 6 घंटे पहले टिकट को कैंसिल कर सकते हैं। इसके बाद आपको इस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इतना ही नहीं आप तत्काल टिकट भी बुक कर सकता है।

    पेमेंट गेटवे का नहीं लगेगा चार्ज

    इसमें आपको अलावा आपको बिना किसी पेमेंट गेटवे के टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है। साथ ही आप ट्रेन की आनलॉइन ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - एक फोन कॉल से हो जाएगा UPI Payment, नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत

     

    comedy show banner
    comedy show banner