सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm की मुश्किलें नहीं हो रही कम, पेमेंट बैंक के लाइसेंस से भी धोना पड़ सकता है हाथ; कैट ने व्यापारियों को दी यह नसीहत

    By Jagran News Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 04 Feb 2024 07:12 PM (IST)

    डिजिटल लेनदेन में देश की प्रमुख कंपनी पेटीएम की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। एक तरफ जहां वित्त मंत्रालय ने कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन नि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Paytm की मुश्किलें नहीं हो रही कम (फोटो :रायटर)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। डिजिटल लेनदेन में देश की प्रमुख कंपनी पेटीएम की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। एक तरफ जहां वित्त मंत्रालय ने कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच शुरु कराने के संकेत दिए हैं, वहीं उच्च स्तर पर पेटीएम पेमेंट बैंक के बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करने की संभावना पर भी विचार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले बुधवार (31 जनवरी) को आरबीआई ने पेटीएम समूह के पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) की लगभग सभी वित्तीय गतिविधियों को 29 फरवरी, 2024 के बाद से रोक लगाने का निर्देश दिया है। पेटीएम की तरफ से ग्राहकों को यह भरोसा दिया जा रहा है कि उनका डिजिटल पेमेंट एप सामान्य तौर पर आगे भी काम करता रहेगा, लेकिन बाजार का माहौल पेटीएम के खिलाफ जाता दिख रहा है।

    'Paytm से दूरी बनाएं कारोबारी'

    देश में खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट ने अपने सभी सदस्यों को कहा है कि वो पेटीएम से दूरी बनायें व दूसरे डिजिटल भुगतान एप को अपनाएं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक के भीतर नियमों के उल्लंघन को लेकर पहले ही केंद्रीय बैंक की तरफ से संबंधित एजेंसियों को सतर्क किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Paytm Payments Bank पर RBI की कार्रवाई के क्‍या हैं मायने? ग्राहकों पर होगा यह असर...

    आरबीआई ने अपने निर्देश में यह बताया है कि पहले विस्तृत आडिट रिपोर्ट में और उसके बाद बाहरी एजेंसियों से कराये गये जांच में यह बात सामने आई है कि पेटीएम बैंक में नियमों के अनुपालन में लगातार खामियां पाई गई हैं। इन खामियों के बारे में कोई खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है,

    मुख्य अनियमितता यह पाई गई है कि एक ही पैन खाता पर सैकड़ों खाताओं को खोला गया है और एक ही खाता से सैकड़ों लोगों को भुगतान किया गया है। ये वित्तीय लेन-देन करोड़ों रुपये का है जिससे इस गैर कानूनी तरीके से नकदी हस्तांतरण का मामला बनता है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह संगठित गिरोहों की तरफ से किया गया है या व्यक्तिगत स्तर पर कालेधन को खपाने व एजेंसियों की नजर से बचने के लिए किया गया है, लेकिन निश्चित तौर पर यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है।

    'ED से जांच करवा सकती है सरकार'

    एक दिन पहले राजस्व सचिव (वित्त मंत्रालय) संजय मल्होत्रा ने मीडिया को बताया है कि अगर गैरकानूनी तरीके से मनी ट्रांसफर की बात में सच्चाई है तो सरकार पेटीएम बैंक के मामले की जांच ईडी से करवा सकती है।

    दैनिक जागरण को जो सूचना मिली है उसके मुताबिक, शनिवार (03 फरवरी, 2024) को प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच पेटीएम की स्थिति को लेकर बातचीत हुई है। सरकार ने इस बात को काफी गंभीरता से लिया है कि जब पिछले कुछ वर्षों के दौरान वित्तीय लेन-देन को साफ व पारदर्शी बनाने के लिए लगातार कदम उठाये गये हैं तब प्रौद्योगिक आधारित एक वित्तीय संस्थान ने इन नियमों को धत्ता बताया है। अभी डाटा की सुरक्षा सरकार के लिए एक बड़ा मुद्दा है और पेटीएम का मामला इसे और चिन्हित करता है।

    ऐसे में मौजूदा पेटीएम जैसे नये वित्तीय संस्थानों को लेकर केवाइसी (ग्राहकों की पहचान सत्यापित करने संबंधी नियम) को नये सिरे से निर्धारित करने का काम भी होगा। पेटीएम को लेकर भी चिंता है कि एक जिम्मेदार कंपनी के तौर पर इसने अपने स्तर पर इन खामियों की समय पर पहचान नहीं की। बाद में जब कंपनी को मालूम हुआ तो उसकी तरफ से नियामक एजेंसी को सूचना नहीं दी गई।

    कैट ने खुदरा व्यापारियों को दिया यह सुझाव 

    उधर, खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट ने रविवार को देशभर के खुदरा व्यापारियों को सुझाव दिया कि वो पेटीएम एप से हट जाएं और वित्तीय लेन-देन के लिए दूसरे डिजिटल एप को अपनाएं। यह कदम व्यापारियों को अपने व्यापारिक हितों को देखते हुए उठाने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें: इन वजहों से RBI ने लगाया पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन, 1 पैन कार्ड पर थे 1000 अकाउंट

    कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी, विक्रेता और हॉकर्स पेटीएम के माध्यम से लेन-देन कर रहे हैं और आरबीआई के प्रतिबंध से इन लोगों को वित्तीय अशांति हो सकती है। रिजर्व बैंक की कार्यवाही के मद्देनजर व्यापारियों के वित्तीय हितों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा,

    कैट ऐसी सभी कंपनियों का पुरजोर विरोध करता रहेगा, जो देश के नियम एवं कानूनों की कोई चिंता न करते हुए लगातार उल्लंघन करती हैं।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें