Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm ने ली राहत की सांस, NPCI से थर्ड पार्टी ऐप लाइसेंस मिलने के बाद कम हुईं मुश्किलें

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 07:49 PM (IST)

    Paytm को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से मल्टी-बैंक माडल के तहत थर्ड पार्टी ऐप का लाइसेंस मिल गया है। यस बैंक पेटीएम के मौजूदा और नए यूपीआइ मर्चेंट के लिए मर्चेंट अधिग्रहण बैंक के तौर पर काम करेगा। एनपीसीआइ ने कहा है कि अब पेटीएम मौजूदा यूजर और मर्चेंट बिना किसी बाधा के यूपीआइ लेनदेन और आटो-पे सेवा जारी रख सकेंगे।

    Hero Image
    Paytm को NPCI से थर्ड पार्टी ऐप लाइसेंस मिल गया है।

    पीटीआई, मुंबई। डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म Paytm को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से मल्टी-बैंक माडल के तहत थर्ड पार्टी ऐप का लाइसेंस मिल गया है। एनपीसीआइ ने गुरुवार को बताया कि एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआइ और यस बैंक पेटीएम के लिए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) बैंक के तौर पर काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yes Bank से मिलेगी विशेष मदद 

    यस बैंक पेटीएम के मौजूदा और नए यूपीआइ मर्चेंट के लिए मर्चेंट अधिग्रहण बैंक के तौर पर काम करेगा। एनपीसीआइ ने कहा है कि अब पेटीएम मौजूदा यूजर और मर्चेंट बिना किसी बाधा के यूपीआइ लेनदेन और आटो-पे सेवा जारी रख सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- NHAI ने Paytm FASTag यूजर्स को फिर चेताया, 15 मार्च से पहले नहीं किया ये काम तो हो जाएगी बड़ी दिक्कत

    One97 को मिला ये आदेश  

    पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को सभी मौजूदा यूपीआइ हैंडल नए पीएसपी बैंक के पास जल्द से जल्द हस्तांतरित करने के लिए कहा गया है। पेटीएम देश का सबसे बड़ा यूपीआइ पेमेंट सेवाप्रदाता है।

    Paytm से 141 अरब का लेनदेन

    फरवरी में पेटीएम से 141 अरब लेनदेन हुए थे। बता दें कि आरबीआइ ने पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च के बाद खातों, पेटीएम वालेट, फास्टैग में किसी भी प्रकार की जमा स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें- वर्ष 2024 के अंत तक ब्याज में कटौती संभव, अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों की भी बदली सोच