Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paras Defence का शेयर पहली बार होगा स्प्लिट, डेढ़ महीने में दे चुका 54% रिटर्न; रिकॉर्ड डेट नोट कर लीजिए

    Paras Defence Stock Split Announced पारस डिफेंस रक्षा क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है। इसने पहली बार स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसी महीने 7 जून को इसकी एजीएम हुई थी जिसमें शेयरधारकों ने स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी। बीएसई स्मॉल कैप सेगमेंट की इस कंपनी के शेयर डेढ़ महीने में 50% से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं।

    By Jagran News Edited By: Sunil Kumar Singh Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:28 PM (IST)
    Hero Image
    कंपनी का पहली बार होगा स्टॉक स्प्लिट, डेढ़ महीने में दे चुकी है 54% रिटर्न

    डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की जानी-मानी कंपनी पारस डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक स्प्लिट (Paras Defence stock split) की घोषणा की है। सोमवार को इसने स्टॉक एक्सचेंज को इसके बारे में जानकारी दी।

    कंपनी ने बताया है कि 7 जून 2025 को एजीएम में 99.99 प्रतिशत शेयरहोल्डर्स ने स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी। स्प्लिट के बाद रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाएगा।

    स्टॉक स्प्लिट किस अनुपात में होगा

    कंपनी की घोषणा के अनुसार स्टॉक स्प्लिट 1ः1 अनुपात में होगा। यानी शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए से घट कर पांच रुपए हो जाएगा। अगर किसी शेयरहोल्डर के पास पारस डिफेंस के 100 शेयर हैं तो स्प्लिट के बाद उसके पास 200 शेयर हो जाएंगे। शेयर की कीमत भी उसी हिसाब से बंट जाएगी। अभी एक शेयर करीब 1600 रुपए का है, स्प्लिट के बाद एक शेयर 800 रुपये के आसपास होगा। हालांकि यह बाजार भाव पर निर्भर करेगा। इस स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड तारीख 4 जुलाई 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ महीने में 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े शेयर

    पिछले महीने पाकिस्तान के साथ तनाव के बाद डिफेंस सेक्टर के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। उनमें पारस डिफेंस (Paras Defence share news) एक प्रमुख कंपनी है। बीएसई पर पिछले डेढ़ महीने में इसके शेयर 1045 रुपए से बढ़कर 1600 रुपए को पार कर चुके हैं। इस दौरान कंपनी के शेयर 54 प्रतिशत बढ़े हैं। 

    एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की 53.74 प्रतिशत होल्डिंग है। बाकी 46.26 प्रतिशत शेयर होल्डिंग पब्लिक की है।

    पारस डिफेंस के शेयरों ने BSE पर 7 अप्रैल 2025 को 802 रुपए का 52 हफ्ते का निचला स्तर छुआ था। उसके बाद इसमें लगातार तेजी का माहौल था। 19 मई 2025 को इसके शेयरों ने 1943.601 का 52 हफ्ते का शीर्ष स्तर भी छुआ।

    चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना हुआ

    पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2025 के दौरान पारस डिफेंस का नेट प्रॉफिट 97% बढ़कर 19.7 करोड़ रुपए हो गया था। इसका रेवेन्यू भी करीब 80 करोड़ रुपए से 36% बढ़कर 108 करोड़ रुपए से अधिक हो गया। चौथी तिमाही के नतीजे की घोषणा के साथ कंपनी ने पहली बार 50 पैसे प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया था।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर लें।)