Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Business idea: चिंटू के बर्थडे से लेकर सुरेश के ऑफिस टेबल तक, हर जगह छाया है ये प्रोडक्ट, करा देगा मालामाल

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:36 PM (IST)

    इस प्रोडक्ट की मांग आज के समय काफी अधिक है। वहीं आने वाले समय में भी इसकी डिमांड बढ़ती रहेगी। अगर आप बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हम कमाल का बिजनेस आइडिया (Low Investment Business idea) लेकर आए है। इस बिजनेस की डिमांड लगभग हर जगह है इसलिए आपको ग्राहकों की कमी नहीं रहेगी।

    Hero Image
    बिजनेस कम निवेश में ज्यादा मुनाफा, जानें कैसे करें शुरुआत

     नई दिल्ली। बिजनेस शुरू करने के बारे में हर कोई सोचता है, लेकिन इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल रहते हैं। जैसे कौन-सा बिजनेस करें कि जिसकी मार्केट में हमेशा मांग रहे, कितना पैसा चाहिए, कितना मुनाफा मिल सकता है इत्यादि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ही सभी सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसकी घर से लेकर ऑफिस तक, शादी, स्कूल समारोह इत्यादि हर जगह मांग रहती है।

    हम बात कर रहे हैं पेपर कप (Paper Cup Business idea) बिजनेस की। आइए जानते हैं इस बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्चा होने वाला है, वहीं कितना मुनाफा तक मिल सकता है।

    कैसे बनाए पेपर कप?

    हमें ज्यादा मात्रा में पेपर कप चाहिए होंगे, इसलिए आप इसे बनाने के लिए मशीन का उपयोग कर सकते हैं। ये मशीन आपको 8 से 9 लाख रुपये के बीच मिल जाएगा।

    अब जानते हैं कि मशीन के जरिए पेपर कप कैसे बना सकते हैं।

    • 1. पहला चरण: इसमें आप पेपर कप के साइड वॉल को आकार देंगे
    • 2. दूसरा चरण: इस स्टेज में हम मशीन की मदद से कप के निचले हिस्से को आकार देंगे। इसके साथ ही हम साइड वॉल और कप के निचले हिस्से को जोड़ेंगे। फिर कप के किनारे को कर्लर भी करेंगे।
    • 3. तीसरा चरण: अब कप को 45 डिग्री के कोण पर अलग करना होगा। फिर इसे गरम करना और निचले हिस्से को कर्लर करना होगा।

    इस मशीन के जरिए 73000 कप प्रतिदिन बनाया जा सकता है।

    क्या-क्या चाहिए होगा?

    पेपर कप के अलावा आपको रेंट में जगह लेनी होगी। रॉ मैटेरियल के अलावा भी आपको कई चीजों की जरूरत होगी। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    सामान अमाउंट पैसा
    प्रिंट पीई पेपर 2836 किलोग्राम (92 रुपये प्रति किलो) 260,912
    रील 1134 किलोग्राम (78 रुपये प्रति किलो) 88452
    पैकिंग मेटेरियल 25,000
    टोटल 374,364

     मशीन का खर्चा

    सामान कीमत
    पावर 5000 रुपये
    मशीन तेल 1000 रुपये
    कुल 6000 रुपये

    अन्य खर्च

    खर्चा पैसा
    रेंट 5000 रुपये
    स्टेशनरी 500 रुपये
    ट्रांसपोर्टेशन चार्ज 10,000 रुपये
    रखरखाव चार्ज 2000 रुपये
    प्रचार 1000 रुपये
    फोन 2000 रुपये
    कुल 20500 रुपये

    कुल खर्च

    खर्चा पैसा
    रॉ मेटेरियल 375000 रुपये
    यूटिलिटी 6000 रुपये
    सैलरी 37000 रुपये
    अन्य खर्च 20500 रुपये
    कुल 438500 रुपये

    मुनाफा कितना होगा?

    एक साल में आप कुल 22,00,000 कप बना लेंगें, जिससे आपकी कुल कमाई 66,00,000 होगी। इस तरह से आपके Cost of Production में 566,2900 रुपये लगेंगे इस तरह से आपको एक साल में 937100 रुपये मुनाफा होगा।

    • टन ओवर -66,00,000
    • कोस्ट ऑफ प्रोडेक्शन - 566,2900
    • टोटल - 937100