Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत सरकार देती है मुफ्त इलाज की सुविधा, किन लोगों को मिलता है इसका फायदा, कैसे कर सकते हैं आवेदन

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 05:21 PM (IST)

    Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना निशुल्क इलाज करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास हेल्थ कार्ड होना जरूरी है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के कर्मचारियों के बेहतर इलाज के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना चलाई जा रही है। इसकी शुरुआत राज्य सरकार की ओर से 21 जुलाई, 2022 को की गई थी। इसका उद्देश्य राज्य के सभी कर्मचारियों और उनके आश्रित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत राज्य के कर्मचारियों को सरकार की ओर से एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी मदद से कर्मचारी अपना और अपने परिवार का अस्पताल में कैशलेस और निशुल्क इलाज करा सकते हैं। योजना के तहत इलाज के दौरान आने वाले खर्च का भुगतान सरकार की ओर से किया जाता है।

    इस योजना की खास बातें

    • पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना, उत्तर प्रेदश राज्य के मौजूदा कर्मचारियों और रिटायर हो चुके कर्मचारियों के लिए है।
    • इस योजना में राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है।
    • इसमें एक साल में लाभार्थी और उसका परिवार पांच लाख रुपये तक का इलाज निजी अस्पतालों में और बिना किसी आर्थिक सीमा के सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं।
    • पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध समस्त निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं।
    • कैशलेस योजना केवल भर्ती होने वाले मरीजों के लिए है।

    स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन।

    • सबसे पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ पर जाएं।
    • इसके बाद “Apply for State Health Card” के बटन पर क्लिक करें।
    • फिर यहां अपनी जानकारी भरें और “Save & Continue” पर क्लिक करें।
    • फिर अपने अश्रितों की जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
    • इसके बाद DDO/TO के एप्रूवल का इंतजार करें।
    • एप्रूवल के बाद आपके पास एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक लिंक होगा या फिर आप https://setu.pmjay.gov.in/setu/pt-deendyal-upadhyay पर भी क्लिक कर सकते हैं।
    • इसके बाद आधार ईकेवाईसी को पूरा करें और स्वास्थ्य कार्ड को डाउनलोड करें।