Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pan Card Update: मोबाइल ऐप से कहीं भी किसी वक्त चुटकियों में करें पैन कार्ड अपडेट, यहां जानें पूरा तरीका

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 10:00 AM (IST)

    अगर आप कोई भी वित्तीय बदलाव करने जा रहे हैं या केवल बैंक अकाउंट ही खुलवाने जा रहे है या कोई नई नौकरी ज्वाइन करने जा रहे तो आधार कार्ड के बाद सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड होता है। ये आपका एक पर्मानेट अकाउंट नंबर है। ऐसे में कभी -कभी हमें इसे अपडेट करने की जरूरत होती है तो आप आसानी से Umang ऐप से अपडेट कर सकते हैं।

    Hero Image
    मोबाइल ऐप से कभी भी सही कर सकते हैं पैन की कोई भी जानकारी

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पैन कार्ड हमारे लिए एक अहम डॉक्यूमेंट है। चाहे आप बैंक अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं या लोन लेने जा रहे हो या फिर आपको केवल कही नई नौकरी में ज्वाइन ही क्यों नहीं कर रहे हो आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा ये डॉक्यूमेंट वित्तीय लेनदेन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड की कोई भी जानकारी सही नहीं हुई तो आपको समस्या हो सकती है। हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सिर्फ एक ऐर की मदद से आप इसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं।

    उमंग ऐप (Umang App)

    • अगर आपके Pan Card की किसी जानकारी में कोई समस्या है तो आप आसानी से उमंग ऐप की मदद से इसे ठीक कर सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं। आपको बस इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा।
    • बता दें कि किसी भी ऐप तरह आप अपने मोबाइल फोन में उमंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
    • डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा और मोबाइल नंबर के लिए रजिस्टर करना होगा।

    यह भी पढ़ें - अब पैन कार्ड द‍िखाते ही म‍िल जाएगा लोन, मकान के ल‍िए कर्ज लेने वालों को म‍िलेगी राहत

    कैसे करें बदलाव

    यहां हम पैन से जुड़ी जानकारी को सही करने के तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।

    • सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप खोलें और लॉग इन करें।
    • इसके बाद ‘माई पैन' विकल्प पर क्लिक करें।
    • अब आपको ‘Correct/Change' विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • यहां CSF फॉर्म खुल जाएगा जहां आपके पास जानकारी को सही करने का विकल्प होगा।
    • इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड और अन्य जानकारी को भरना है।
    • अब पैन कार्ड सुधार के लिए जो भी शुल्क देना हो उसका भुगतान करें और आपका काम हो जाएगा।

    नोट- आप ये पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -क्या खो गया है आपका PAN Card? ऐसे करें डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस