Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karachi Stock Exchange: पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में ताबाही, 2000 अंक से ज्यादा गिरा पाकिस्तान KSE

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 05:30 PM (IST)

    Pakistan stock market crash भारत के लिए गए फैसले का असर पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट तक आ गया है। पाकिस्तान का केएसई बाजार 2000 अंक से ज्यादा गिरकर 115128 पर क्लोज हुआ है। इसमें 1.79 फीसदी का गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कल यानी बुधवार के दिन भी इसमें जोरदार गिरावट रही थी। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    Karachi Stock Exchange: पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में ताबाही,

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल के दिन पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश में गुस्से में है। वहीं भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ सख्त एक्शन लिया है। इस आतंकी हमले के दौरान 28 लोगों की मौत हुई है। वहीं ऐसा कई सालों बाद पर्यटकों पर आतंकी हमला किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का गुस्सा इसलिए भी ज्यादा भड़का हुआ है कि नाम पूछकर लोगों की जान ली गई है। इन्हीं सब खबरों का असर अब पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में भी देखने को मिला है। जब से ये हादसा हुआ है, तब से ही पाकिस्तान शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है।

    आज कितना गिरा पाकिस्तान शेयर बाजार ?

    मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान शेयर बाजार में आज तबाही आई है। इसका कारण भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसले और विदेशी निवेशकों को डर दोनों हो सकता है।

    आज 24 अप्रैल गुरुवार को पाकिस्तान का kse 100 2098 अंक गिरकर 115,128 पर क्लोज हुआ है। इसमें कल के मुकाबले 1.79 की गिरावट आई है।

    भारतीय शेयर बाजार भी आज टूटा

    इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी 24 अप्रैल को शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा। हालांकि पिछले कुछ दिन बाजार में जमकर खरीदारी की जा रही थी। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स में आज पूरे दिन बिकवाली का माहौल रहा।

    24 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा गिरकर 79,801 पर बंद हुआ है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में लगभग 100 अंक गिरकर 24,246 पर क्लोज हुआ है। आज Realty सेक्टर सबसे ज्यादा टूटा है। इसमें लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

    इसके अलावा FMCG सेक्टर में 1.06 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं फाइनेंशियल सर्विस लगभग 1 फीसदी टूटे हैं