Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Stock Exchange: चुनावी नतीजों के बीच पाकिस्तान में बुरी तरह लुढ़का शेयर बाजार, निवेशकों को भारी नुकसान

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 09 Feb 2024 03:11 PM (IST)

    Pakistan Stock Exchange Plunges आज पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजों की घोषणा होने वाले है। चुनावी परिणामों से पहले ही पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क KSE-100 सूचकांक शुक्रवार को 1700 अंक नीचे चला गया। बुधवार को पीएसएक्स 344.85 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 64143.87 अंक पर बंद हुआ।

    Hero Image
    बुरी तरह लुढ़का पाकिस्‍तान का शेयर बाजार

    आईएएनएस, कराची। Pakistan Share Market: पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजों की घोषणा होने वाले है। अभी तक चुनावी नतीजो का एलान नहीं हुआ है। चुनावी परिणामों से पहले ही पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क KSE-100 सूचकांक शुक्रवार को 1,700 अंक नीचे चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) के अनुसार, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) ने दिन की शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ की, क्योंकि चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर अनिश्चितता बनी है इस वजह से पाकिस्तान बेंचमार्क केएसई-100 सूचकांक शुक्रवार को 2,000 अंक से अधिक गिर गया।

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार देश के पूंजी बाजार का बेंचमार्क KSE-100 शेयर सूचकांक इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 2,145.53 अंक या 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 62,000 अंक से नीचे आ गया।

    पूंजी बाजार विशेषज्ञ मुहम्मद सोहेल ने कहा कि चुनाव के "अप्रत्याशित" नतीजों के कारण सूचकांक 3 प्रतिशत गिर गया।

    पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले शेयर चुनाव पूर्व रैली और देश की क्रेडिट रेटिंग में सुधार की उम्मीद के कारण तेजी के साथ बंद हुए, लेकिन निवेशकों के सतर्क रहने के कारण ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा।

    वहीं, बुधवार को पीएसएक्स 344.85 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 64,143.87 अंक पर बंद हुआ। आज दिन का उच्चतम सूचकांक 64,196.62 अंक रहा जबकि न्यूनतम स्तर 63,927.29 अंक दर्ज किया गया।

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स द्वारा चुनाव के बाद पाकिस्तान की संप्रभु रेटिंग की समीक्षा करने की उम्मीद है और यह बताया गया है कि अगर नई सरकार राजकोषीय सुधारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्धता दिखाती है तो वह इसे 'बी' तक बढ़ा सकती है।