पड़ोसी देश का बड़ा दावा, अमेरिका करना चाह रहा है पाकिस्तान के साथ 'Trade Partnership', क्या है पूरा सच?
US Pakistan trade partnership पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर की ओर से बड़ा दावा किया जा रहा है। असीम का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के साथ ट्रेड पाटर्नरशिप करना चाहते हैं। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के आर्मी चीफ असिम मुनीर की मुलाकत हुई थी।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है। बीते समय जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी परिस्थिति बनी थी, तब पाकिस्तान को वित्तीय खर्च के लिए दूसरे देशों से मदद लेनी पड़ी। अब पाकिस्तान अमेरिका के दरवाजे तक पहुंच गया है।
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के आर्मी चीफ असिम मुनीर की साथ में व्हाइट हाउस में मीटिंग हुई। ये मीटिंग बुधवार को रखी गई, इसके बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ असिम मुनीर ने मीडिया को बड़ा ब्यान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान बहुत जल्द लंबे समय के लिए ट्रेड पाटर्नरशिप कर सकते हैं।
पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कहा, “ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ ट्रेड डील में अपनी दिलचस्पी दिखाई है।"
इसके साथ ही उनका कहना है कि अमेरिका और पाकिस्तान दोनों ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं। इसके अलावा भी पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम (Ceasefire) लगाने के लिए पाकिस्तान की जनता की ओर से मैं उनका शुक्रगुजार हूं।
Trump की ओर से क्या आया ब्यान?
ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के दोनों ही नेताओं ने पिछले महीने के संघर्ष को समाप्त करने का निर्णय लिया, जो परमाणु युद्ध में बदल सकता था।
हालांकि ट्रंप की ओर ट्रेड पार्टनरशिप को लेकर कोई बात मीडिया रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की गई है।
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की क्या है हालत?
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2024-25 (जुलाई-जून) में पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 3% से घटाकर 2.6% कर दिया है। राजकोषीय घाटा 6.7% रहने का अनुमान है, जो पिछले वित्त वर्ष में GDP का 7.4% था। पाकिस्तान में रेपो रेट अभी 12% है, जो जून 2024 में रिकॉर्ड 22% पर था। एक डॉलर की कीमत 280 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।