Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hurun India Rich List 2021: भारत में 1,000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति वाले 1,000 से अधिक अमीर

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 07:11 PM (IST)

    रिपोर्ट में कहा गया है कि संचयी संपत्ति में 51 फीसद की वृद्धि हुई जबकि औसत संपत्ति में 25 फीसद की वृद्धि हुई। इसके अलावा 894 व्यक्तियों की अपनी संपत्ति में वृद्धि हुई या वह पहली वाली स्थिति में बने रहे जिनमें से 229 नए चेहरे हैं

    Hero Image
    Over 1K Indians with Rs 1K cr net worth Hurun India Rich List 2021

    नई दिल्ली, आइएएनएस। भारत में 1,000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति वाले 1,000 से अधिक अमीर हैं। Hurun India ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021 के मुताबिक, 119 शहरों में 1,007 व्यक्तियों के पास 1,000 करोड़ रुपये की कीमत का नेट वर्थ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में कहा गया है कि संचयी संपत्ति में 51 फीसद की वृद्धि हुई, जबकि औसत संपत्ति में 25 फीसद की वृद्धि हुई। इसके अलावा, 894 व्यक्तियों की अपनी संपत्ति में वृद्धि हुई या वह पहली वाली स्थिति में बने रहे, जिनमें से 229 नए चेहरे हैं, जबकि 113 ने अपनी संपत्ति में गिरावट देखी है और 51 ड्रॉपआउट थे।

    मौजूदा समय में भारत में 237 अरबपति हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 58 अधिक है। इस लिस्ट में 'रसायन' और 'सॉफ्टवेयर' क्षेत्रों से सबसे ज्यादा संख्या में नए अमीर जुड़े हैं, जिनमें फार्मा अभी भी नंबर एक पर है और इस सेक्टर से 130 नए धनी जुड़े हैं। इस लिस्ट में सबसे छोटा एक 23 साल का युवक भी है, जो पिछले साल के सबसे छोटे से तीन साल छोटा है।

    रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार 10 वें वर्ष भारत में सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे। 5,05,900 करोड़ रुपये के साथ गौतम अडानी परिवार आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 में दो पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अडानी ग्रुप समूह का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 9 लाख करोड़ रुपये है, अडानी पावर को छोड़कर सभी लिस्टेड कंपनियों का मूल्य एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

    Hurun India Rich List 2021 के एमडी और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, गौतम अडानी एक नहीं, बल्कि पांच 1 लाख करोड़ रुपये की कंपनियां बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। इसके अलावा, एचसीएल के शिव नादर ने एचसीएल लिमिटेड के रूप में तीसरी रैंक बरकरार रखी। यात्रा, खुदरा और hospitality जैसे कोविड प्रभावित क्षेत्रों के संपर्क में आने से उनकी संपत्ति में 67 फीसद की वृद्धि के साथ 2,36,600 करोड़ रुपये हो गए।

    comedy show banner
    comedy show banner