Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Online Fraud के हो गए हैं शिकार तो तुरंत उठाएं ये कदम, नुकसान कम करने में मिलेगी मदद

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 09:00 AM (IST)

    Online Fraud ऑनलाइन ठगी होने के बाद आपको कुछ कदम तुरंत उठाने जरूरी हैं। इससे आपको नुकसान कम करने में मदद मिलेगी जिसके बारे में हम अपनी रिपोर्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Debit and Credit Card Online Fraud tips to prevent loss

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड होना आम बात हो गई है। जरा सी चूक होने पर जालसाज इसका फायदा उठा कर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर जाते हैं, लेकिन सरकार ने पिछले कुछ सालों में इस ठगी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। अगर किसी व्यक्ति के साथ इस तरह की ठगी होती है तो वह अपने पैसे पाने के लिए शिकायत भी दर्ज करा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि अगर किसी के साथ ऐसा फ्रॉड हो जाता है, तो नुकसान को कम करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

    कार्ड को ब्लॉक करें

    अगर आपके साथ डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड फ्रॉड हो गया है तो सबसे पहले आपको अपने कार्ड को ब्लॉक कर देना चाहिए। साथ ही पिन बदल दें। इससे आपका आगे नुकसान होने की संभावना कम हो जाएगी।

    बैंक को दें सूचना

    अगर आपके साथ फ्रॉड हो गया है तो आपको अपने बैंक में जाकर तीन दिन का अंदर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। अगर ऐसा आप करते हैं तो आपके ऊपर कोई भी देनदारी नहीं बनेगी और बैंक आपका नुकसान कम करने और पैसों को रिकवर करने में भी मदद करेगा।

    एफआईआर करें

    बैंक में सूचना देने के बाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा में जाकर शिकायत दर्ज कराएं। क्योंकि इस तरीके के फ्रॉड साइबर अपराध के अंतर्गत आते हैं। आप अपने राज्य की पुलिस की साइबर अपराध शाखा की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    आरबीआई से शिकायत

    अगर बैंक में शिकायत करने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं हो रही है तो आप आरबीआई से सीधे इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आप आरबीआई के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर जाकर या फिर 14440 का सहारा ले सकते हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner