Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेल के कुओं की खुदाई के लिए असम में 13,000 करोड़ का निवेश करेगी ONGC

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 09:31 PM (IST)

    ONGC ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उसने असम में अपनी उत्पादन गतिविधियों का विस्तार करने के संबंध में असम सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं।

    तेल के कुओं की खुदाई के लिए असम में 13,000 करोड़ का निवेश करेगी ONGC

    नई दिल्ली, पीटीआइ। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) असम में 13,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है। ओएनजीसी की यहां 220 से अधिक कुएं खोदने की योजना है। ओएनजीसी ने बुधवार को यह घोषणा की है। ओएनजीसी ने कहा कि वह अगले पांच सालों में असम में 220 से अधिक कुएं खोदने के लिए 13,000 करोड़ से अधिक रुपये का निवेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएनजीसी ने कहा है कि वह इन कुंओं के जरिए ऑयल और गैस की खोज करेगी और उत्पादन गतिविधियों को विस्तार देगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उसने असम में अपनी उत्पादन गतिविधियों का विस्तार करने के संबंध में असम सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं।

    विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा कि वह राज्य भर में ऑयल और गैस की खोज के लिए 220 से अधिक कुएं खोदने के लिए यह निवेश कर रही है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, ‘‘ONGC 2022 तक तेल आयात को 10 फीसद कम करने के प्रधानमंत्री के आह्वान तथा पूर्वोत्तर हाइड्रोकार्बन विजन 2030 को ध्यान में रखते हुए अपनी गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दे रही है।’’