Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dividend Stocks: अगले हफ्ते ONGC और IRCTC समेत इन शेयरों में मिलेगा डिविडेंड, निवेशकों की होगी कमाई

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 09:51 AM (IST)

    Dividend Stocks अगले हफ्ते ONGC Coal India और IRCTC समेत कई बड़े शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे। इन शेयरों में निवेशकों को 0.50 रुपये प्रति शेयर से लेकर 37 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड निवेशकों को मिलेगा। डिविडेंड आमतौर पर कंपनी को होने वाले प्रॉफिट्स में से शेयरधारकों दिया जाने वाला हिस्सा होता है। यह प्रति शेयर आधार पर दिया जाता है। (फोटो- जागरण फाइल)

    Hero Image
    आयशर मोटर्स में प्रति शेयर 37 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आयशर मोटर्स, कोल इंडिया, ओएनजीसी, जिंदल स्टील एंड पावर, आईआरसीटीसी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के साथ कई और शेयर अगले हफ्ते एक्स डिविडेंड होने वाले हैं।

    एक्स डिविडेंड वह तारीख होती है, जिन दिन कंपनी की ओर से घोषित किया गया डिविडेंड शेयर की कीमत में कटता है। डिविडेंड को सीधे कंपनी के शेयरधारकों के खाते में क्रेडिट किया जाता है। डिविडेंड आमतौर पर कंपनी को होने वाले प्रॉफिट्स में से शेयरधारकों दिया जाने वाला हिस्सा होता है। यह प्रति शेयर आधार पर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन सी कंपनियां इस हफ्ते देंगी डिविडेंड?

    आयशर मोटर्स: बड़ी ऑटो कंपनियों में शामिल आयशर मोटर्स इस हफ्ते 37 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड निवेशकों को देगी। इसकी एक्स डेट 14 अगस्त है।

    कोल इंडिया: कोल इंडिया की ओर से 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया गया है। इसकी एक्स डिविडेंड डेट 18 अगस्त है।

    आईआरसीटीसी: आईआरसीटीसी द्वारा 2 रुपये प्रति शेयर का फाइलन डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी एक्स डिविडेंड डेट 18 अगस्त निर्धारित की गई है।

    जिंदल स्टील एंड पावर: जिंदल स्टील एंड पावर की ओर से दो रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी भी एक्स डिविडेंड डेट 18 अगस्त तय की गई है।

    ओएनजीसी: सरकारी कच्चे तेल की कंपनी ओएनजीसी द्वारा 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है। एक्स डिविडेंड डेट 18 अगस्त है।

    एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस: होम लोन कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ओर से 8.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी एक्स डेट 18 अगस्त है।

    आरबीएल बैंक: आरबीएल बैंक द्वारा 1.5 रुपये प्रति शेयर का फाइलन डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी एक्स डिविडेंड डेट 18 अगस्त निर्धारित की गई है।