Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू मोर्चे पर आर्थिक आंकड़े तय करेंगे बाजार की दिशा, वाहन बिक्री के आंकड़ों पर भी रहेगी नजर

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sun, 31 Oct 2021 09:51 PM (IST)

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा दिवाली की वजह से इस सप्ताह सिर्फ तीन दिन बाजार में सामान्य कारोबार होगा। उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान अक्टूबर महीने के पीएमआइ आंकड़े आने हैं।

    Hero Image
    On the domestic front economic data will decide the direction of the market

    नई दिल्ली, पीटीआइ। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले, घरेलू मोर्चे पर आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इसके अलावा निवेशकों की निगाह सोमवार को आने वाले वाहन बिक्री के आंकड़ों पर भी रहेगी। गुरुवार को दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होगी वहीं शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह विदेशी फंड्स की बिकवाली, कमजोर वैश्विक रुख तथा मिलेजुले तिमाही नतीजों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, 'दिवाली की वजह से इस सप्ताह सिर्फ तीन दिन बाजार में सामान्य कारोबार होगा।' उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान अक्टूबर महीने के पीएमआइ आंकड़े आने हैं। इसके अलावा फेडरल रिजर्व की बैठक से भी बाजार को दिशा मिलेगी। स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के रिटेल रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, 'त्योहारी सीजन के चलते इस समय बाजार मुनाफा काटने के मूड में है। सप्ताह की शुरुआत अक्टूबर महीने के वाहन बिक्री आंकड़ों से होगी और बाजार को इससे कोई बड़ी उम्मीद नहीं कर रहा है।

    बाजार की निगाह धनतेरस और दिवाली के मौके पर ग्राहकों की धारणा पर भी रहेगी। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी, आईआरसीटीसी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचपीसीएल, सन फार्मा, आयशर मोटर्स तथा एसबीआई के तिमाही नतीजे आने हैं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,514.69 अंक या 2.49 प्रतिशत टूट गया।

    शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप 2.48 लाख करोड़ घटा

    सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,48,542.3 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोतरी हुई।

    बीते कारोबारी सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 56,741.2 करोड़ रुपये घटकर 16,09,686.75 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 54,843.3 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,76,528.42 करोड़ रुपये पर आ गया। टीसीएस की बाजार हैसियत 37,452.9 करोड़ रुपये घटकर 12,57,233.58 करोड़ रुपये रह गई।