ओला इलेक्ट्रिक की तेजी से घट रही बाजार हिस्सेदारी, एक्सपर्ट बोले- सतर्क रहें निवेशक
टीवीएस और बजाज ने अधिक किफायती इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ अपने पोर्टफोलियो बढ़ाया है। इससे उनका मार्केट शेयर में क्रमशः 4 प्रतिशत और 7 प्रतिशत क ...और पढ़ें

आईएएनएस, नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक की मुश्किलें बढ़ रही हैं। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में इसकी बाजार हिस्सेदारी तेजी से घट रही है। यह कंपनी पिछले दिनों आईपीओ लाई थी, जिसमें लिस्टिंग के बाद करीब 100 फीसदी तक उछाल देखा गया। हालांकि, एनालिस्टों ने ओला इलेक्ट्रिक के 'अस्थिर' स्टॉक से निवेशकों को दूर रहने की सलाह दी है।
16 फीसदी घटा ओला का मार्केट शेयर
प्रतिष्ठित ब्रोकरेज जेफरीज के मुताबिक, टीवीएस और बजाज ने अधिक किफायती इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ अपने पोर्टफोलियो बढ़ाया है। इससे उनका मार्केट शेयर में क्रमशः 4 प्रतिशत और 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अब इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में टीवीएस की हिस्सेदारी 19 फीसदी और बजाज 18 फीसदी है।
वहीं, ओला इलेक्ट्रिक की बात करें, तो जून तिमाही (Q1 FY25) में उसकी बाजार हिस्सेदारी 49 प्रतिशत से घटकर अगस्त में मासिक आधार पर 33 फीसदी रह गई।
भविष्य बेहतर, पर सतर्क रहने की जरूरत
इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि दुनिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रुख कर रही है। ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक का मौजूदा मूल्यांकन आकर्षक लग सकता है। लेकिन, निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर, ओला इलेक्ट्रिक के लगातार घाटे और उसके स्टॉक में भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए।
एक्सपर्ट नए निवेशकों को ओला के शेयर प्राइस में स्थिरता का इंतजार करने की सलाह दे रहे हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट साजी जॉन ने कहा, 'नए निवेशकों को अधिक स्थिर एंट्री प्वाइंट का इंतजार करना चाहिए। वे हाई रिस्क-रिवार्ड रेशियो के साथ लंबी अवधि के ओला इलेक्ट्रिक पर दांव लगा सकते हैं।'
ओला के शेयरों का हाल
ओला इलेक्ट्रिक की शेयर मार्केट में फ्लैट लिस्टिंग हुई थी 76 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर। इसके बाद इसमें जबरदस्त तेजी आई और यह 158 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन, वहां से गिरकर का सिलसिला शुरू हुआ और यह शुक्रवार को 126.26 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। ओला इलेक्ट्रिक का शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 20 फीसदी कम पर कारोबार कर रहे है। पिछले दिनों अपनी कारोबारी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने अलग-अलग कैटेगरीज में मोटर साइकल भी लॉन्च की।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।