Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola और SBI ने मिलकर लॉन्‍च किया क्रेडिट कार्ड, जाने क्‍या हैं इसके फीचर्स

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 16 May 2019 04:34 PM (IST)

    ओला ने एसबीआई कार्ड के साथ पार्टनरशिप में ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड (Ola Money SBI Credit Card) लॉन्च किया है।

    Ola और SBI ने मिलकर लॉन्‍च किया क्रेडिट कार्ड, जाने क्‍या हैं इसके फीचर्स

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। एप बेस्ड टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी ओला ने अब भारत के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एसबीआई कार्ड के साथ पार्टनरशिप में ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। बेंगलुरु बेस्ड कंपनी का टार्गेट अपने ग्राहकों को कई बेनिफिट्स के साथ एक फ्लेक्सिबल और सुविधाजनक पेमेंट सिस्टम प्रदान करना है। यह क्रेडिट कार्ड वीजा की तरफ से संचालित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का कहना है कि यह कार्ड बिना किसी ज्वाइनिंग फीस के साथ आसान फीचर्स से लैस है। ओला यूजर्स डायरेक्ट ओला एप पर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं और उससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं। ओला का टार्गेट है कि 2022 तक 10 मिलियन ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड को ग्राहकों से जोड़ना है।

    ओला के को फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि तेजी के इस दौर में अब लोग कैश का उपयोग कम करते हैं और हम इस समाधान के साथ अपने पेमेंट अनुभव को बदलने के लिए कार्य कर रहे हैं। ओला के साथ 150 मिलियन से अधिक डिजिटल-फर्स्ट यूजर्स जुड़े हुए हैं। इन सभी को ओला अपने पेमेंट सिस्टम से जोड़कर भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को चलाने में सहायक साबित होगा।

    एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ, हरदयाल प्रसाद ने कहा कि हमारा टार्गेट ग्राहकों की बढ़ती स्पीड के साथ चलना है, उन्हें ट्रेवल के खर्चों पर अधिक फायदे और अन्य लाभ प्रदान करना है। ये फायदे खासतौर पर कैब-बेस्ड आने-जाने के लिए हैं। ओला के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ओला का सुइट ओला मनी वॉलेट से लेकर पोस्टपेड सर्विस और ओला प्लेटफॉर्म पर ली गई सवारी के लिए माइक्रो-इंश्योरेंस तक शामिल हैं। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप