सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Air India की रुक सकती हैं उड़ानें, फ्यूल सप्लाई रोकने की चेतावनी

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2019 12:11 PM (IST)

    Air India fuel supply एक बार फिर छह एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्यूल सप्लाई रुक जाने का संकट खड़ा हुआ है। ऑयल कंपनियों ने एयर इंडिया को पेमेंट ना करने ...और पढ़ें

    Air India की रुक सकती हैं उड़ानें, फ्यूल सप्लाई रोकने की चेतावनी

    नई दिल्ली, पीटीआइ। ऑयल कंपनीज ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को 18 अक्टूबर से 6 एयरपोर्ट पर फ्यूल सप्लाई रोक देने की चेतावनी दी है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, ऑयल कंपनियों ने गुरुवार को एयर इंडिया को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वह मासिक एकमुश्त भुगतान 18 अक्टूबर तक कर दे, वरना वे 6 एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्यूल सप्लाई को रोक देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया को भेजे गए एक पत्र में तीन पीएसयू ऑयल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने कहा, "मासिक एकमुश्त भुगतान के अभाव में बकाया में उल्लेखनीय कमी नहीं आई है।"

    इन तीन फ्यूल रिटेलर्स ने पहले कहा था कि भुगतान में लगभग 8 महीनों से देरी हो रही है, जिससे एयर इंडिया पर 5,000 करोड़ रुपये का फ्यूल बिल बकाया है।

    पहले भी रोकी गई थी 6 एयरपोर्ट पर फ्यूल सप्लाई

    तेल कंपनियों ने पहले भी छह एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्यूल सप्लाई को रोक दिया था। 22 अगस्त को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पेमेंट ना होने के चलते कोच्चि, मोहाली, पुणे, पटना, रांची और विजाग एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्यूल सप्लाई रोक दी थी। उस समय राष्ट्रीय विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा था कि इक्विटी सपोर्ट के बिना एयर इंडिया अपना बड़ा कर्ज अदा नहीं कर सकती।

    सरकार के हस्तक्षेप से हुआ था समझौता

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इन तेल कंपनियों ने 7 सितंबर को एयर इंडिया के लिए फ्यूल सप्लाई को फिर से शुरू कर दिया था। तब सरकार के प्रयासों के कारण तेल कंपनियों और सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के बीच समझौता हुआ है। इस समझौते के मुताबिक, एयर इंडिया द्वारा इन ऑयल कंपनियों को हर महीने सौ करोड़ रुपये का भुगतान करने की बात हुई थी।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें