Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTPC करेगा अपनी सहायक कंपनियों को सूचीबद्ध, तैयार किया 1500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्लान

    By Abhishek PoddarEdited By:
    Updated: Sun, 03 Oct 2021 01:56 PM (IST)

    सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 15000 करोड़ रुपये की विनिवेश योजना लाने की तैयारी कर रही है जिसमें एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) नॉर्थ इस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन(उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन) और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम शामिल हैं।

    Hero Image
    सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 15,000 करोड़ रुपये की विनिवेश योजना लाने की तैयारी कर रही है

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 15,000 करोड़ रुपये की विनिवेश योजना तैयार की है, जिसमें एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा), नॉर्थ इस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन(उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन) और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम शामिल हैं। एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने जानकारी दी है कि, तीन फर्मों की लिस्टिंग के अलावा, 1,500 करोड़ रुपये के अपने विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने की योजना में एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री भी शामिल है, जो इस वित्तीय वर्ष में होने की उम्मीद है।

    एनएसपीसीएल, एनटीपीसी की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। इसका गठन दुर्गापुर, राउरकेला और भिलाई में स्थित सेल की इस्पात निर्माण सुविधाओं के लिए कैप्टिव बिजली संयंत्रों के स्वामित्व और संचालन के लिए किया गया था।

    सूत्रों के अनुसार, 15,000 करोड़ रुपये की विनिवेश योजना कंपनी द्वारा ऊर्जा मंत्रालय के साथ निर्धारित प्रदर्शन के निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार है जिसमें मार्च 2024 तक एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल), नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (नीपको) और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएनएल) की लिस्टिंग शामिल है।

    एनटीपीसी आरईएल की लिस्टिंग अगले साल अक्टूबर तक होने की उम्मीद है। एनटीपीसी लिमिटेड की 100 फीसद सहायक एनटीपीसी आरईएल के पास वर्तमान में 3,450 मेगावाट का अक्षय परियोजना पोर्टफोलियो है, जिसमें से 820 मेगावाट की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और 2,630 मेगावाट की परियोजनाओं का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया गया है। जिसके लिए पीपीए (बिजली खरीद समझौते) लागू होने के लिए लंबित हैं।

    इससे पहले, कंपनी ने नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) स्रोतों के माध्यम से न्यूनतम 32 गीगावाट (जीडब्ल्यू) क्षमता रखने की योजना बनाई थी, जो 2032 तक इसकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता का लगभग 25 फीसद है।

    एनटीपीसी ने नीपको का 4,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था। इसके अलावा एनटीपीसी की एक अन्य इकाई जो शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगी, वह है एनवीवीएन, जो कि एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।