Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTPC Green Energy IPO: कब खुलेगा एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ, कितना होगा प्राइस बैंड?

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 10:04 AM (IST)

    एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ जल्द आने वाला है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 10 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें शेयरहोल्डर्स कोटा भी होगा। इसका मतलब कि आप एनटीपीसी का एक शेयर भी खरीदकर शेयरहोल्डर कोटे से अप्लाई कर सकते हैं। NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 18 सितंबर 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।

    Hero Image
    NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अभी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की जानकारी नहीं दी है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। NTPC लिमिटेड की सहायक कंपनी- NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का 10 हजार करोड़ का आईपीओ जल्द ही प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे सकता है। इसके लिए कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सेबी से जरूरी मंजूरी मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आईपीओ में कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इसका मतलब कि कंपनी आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयरों का इश्यू लेकर आएगी और आईपीओ का पूरा पैसा कंपनी को आगे बढ़ाने में खर्च होगा।

    शेयरहोल्डर्स कोटा भी रहेगा

    NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 18 सितंबर, 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। उसके आईपीओ में पात्र कर्मचारियों के लिए कोटा भी है। उन्हें शेयर डिस्काउंट पर भी मिलेंगे।

    इस आईपीओ में शेयरहोल्डर्स कोटा भी होगा। इसका मतलब कि जिन लोगों के पास RHP की तारीख तक पैरेंट कंपनी एनटीपीसी के शेयर होंगे, वे आईपीओ में शेयरहोल्डर्स कोटा के जरिए अप्लाई कर सकेंगे। आप एनटीपीसी का एक शेयर खरीदकर भी शेयरहोल्डर्स कोटा के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इससे आईपीओ अलॉट होने का चांस बढ़ सकता है।

    कब खुलेगा आईपीओ

    अभी तक NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ के लिए किसी आधिकारिक तारीख का एलान नहीं किया गया है। लेकिन, इस बहुप्रतीक्षित आईपीओ के इसी महीने लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है।

    NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अभी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की जानकारी नहीं दी है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन की तारीख के साथ या उसके कुछ समय बाद प्राइस बैंड की जानकारी दी जानकारी दी जा सकती है।

    क्या है एक्सपर्ट की राय

    एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को मार्केट एनालिस्ट काफी बुलिश हैं। ICICI सिक्योरिटीज ने एनटीपीसी के शेयरों को 'खरीदें' रेटिंग दी है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) के बारे में ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं रहेंगी। उसने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के वैल्यूएशन मीट्रिक को भी अच्छा बताया है। वहीं, एनटीपीसी पर उसका टारगेट प्राइस 495 रुपये का है।

    वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटजी की डायरेक्टर क्रान्ति बाथिनी ने कहा, "आईपीओ ऐसे समय में आ रहा है, जब थर्मल पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी अपने कारोबार में विविधता लाने और राजस्व बढ़ाने के लिए अन्य ऊर्जा स्रोतों की तलाश कर रही है। निकट भविष्य में ग्रीन एनर्जी पर अधिक फोकस रहेगा, ऐसे में निवेशक इसमें जाहिर तौर पर पैसे लगाना चाहेंगे।'

    आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल

    आईपीओ से मिले 7,500 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) में निवेश के लिए किया जाएगा। इसकी उधारी को कम किया जाएगा और सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज के लिए भी पैसे खर्च किए जाएंगे।

    30 जून, 2024 तक, एनटीपीसी ग्रीन के "पोर्टफोलियो" में 14,696 मेगावाट शामिल थे। इसमें 2,925 मेगावाट की परिचालन परियोजनाएं और 11,771 मेगावाट की अनुबंधित और पुरस्कृत परियोजनाएं शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, इसके पास 10,975 मेगावाट की "पाइपलाइन के तहत क्षमता" है, जो इसके पोर्टफोलियो के साथ मिलकर 25,671 मेगावाट है।

    आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।

    यह भी पढ़ें : कहीं रुक न जाए आपकी पेंशन! 30 नवंबर तक जरूर निपटाएं ये काम