Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTPC Green Energy का खुल गया IPO, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 12:55 PM (IST)

    NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के IPO का निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह आईपीओ आज यानी 19 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसमें निवेशक 22 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इसमें शेयरहोल्डर्स कोटा भी है। इसकी लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी। आइए जानते हैं कि NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ में आपको पैसे लगाने चाहिए या नहीं और इसका मौजूदा जीएमपी कितना है।

    Hero Image
    NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी NTPC की सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO आज यानी 19 नवंबर (मंगलवार) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। निवेशक इसमें 22 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी। यह पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी होगी। इसका मतलब कि आईपीओ से मिले पैसों को कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए खर्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTPC ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की खास बातें :

    • एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ से 10 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी।
    • कंपनी ने 102-108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
    • एक लॉट में 138 शेयर होंगे, आवेदन 19-22 नवंबर तक किया जा सकेगा।
    • अपर प्राइस बैंड से 1 लॉट के लिए मिनिमम 14,904 रुपये लगाने होंगे।
    • एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 27 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे।
    • आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।
    • शेयरधारक कोटा के तहत भी आईपीओ में आवेदन किया जा सकता है।

    NTPC ग्रीन एनर्जी का GMP

    एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ प्राइस बैंड तय होने से पहले ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा था। लेकिन, 102 से 108 रुपये का प्राइस बैंड तय होते ही जीएमपी अचानक से धड़ाम हो गया। यह फिलहाल 1 रुपये से भी कम पर आ गया है। ग्रे मार्केट के मौजूदा रुझानों के हिसाब से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ पर 0.70 रुपये यानी 0.65 फीसदी का मामूली लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

    NTPC का GMP क्रैश होने की वजह

    दरअसल, आईपीओ निवेशकों को पहले उम्मीद थी कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये के आसपास रहेगा। फिर चर्चा उठी कि यह 70 से 80 रुपये तक हो सकता है। इस प्राइस बैंड पर भी आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद थी। लेकिन, निवेशकों को 102-108 रुपये का प्राइस बैंड काफी महंगा लग रहा है। इतने महंगे वैल्यूएशन पर निवेशकों के लिए ज्यादा मुनाफा कमाने की गुंजाइश नहीं है।

    IPO पर क्या है ब्रोकरेज की राय

    ब्रोकरेज फर्म सैमको सिक्योरिटीज (SAMCO Securities) ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ से दूरी बनाने की सलाह दी है। उसने महंगे वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का पीई रेश्यो 147.95 है, जो आईपीओ निवेशकों के लिए निकट अवधि में मुनाफा कमाने की ज्यादा गुंजाइश नहीं छोड़ता। हालांकि, SBI Securities और Reliance Securities ने लंबी अवधि के निवेशकों को आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

    NHPC IPO ने किया था निराश

    हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर सेक्टर की पब्लिक कंपनी एनएचपीसी का आईपीओ 2009 में आया था। उस समय एक्सपर्ट्स का मानना​था कि आईपीओ 20 रुपये के प्राइस बैंड के आसपास आ सकता है। लेकिन, यह 36 रुपये के प्राइस बैंड पर आया। आईपीओ 35.25 रुपये पर लिस्ट हुआ और वहां से इसमें लगातार गिरावट देखी गई। इसे अपने इश्यू प्राइस को पार करने और आईपीओ निवेशकों को मुनाफा देने में 13 साल लग गए।

    यह भी पढ़ें : Share Market Today: शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक, किस वजह से सेंसेक्स-निफ्टी में आया जोरदार उछाल?