Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTPC Green Energy IPO: इन निवेशकों के लिए बढ़ गया अलॉटमेंट का चांस,क्या आपको मिलेगा फायदा या नहीं

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 11:59 AM (IST)

    NTPC Green Energy IPO शेयर बाजार में एनटीपीसी (NTPC ) की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy IPO) का आईपीओ आने वाला है। इस आईपीओ में कई निवेशकों के लिए अलॉटमेंट के चांस बढ़ गए हैं। वहीं कई निवेशकों को इस बार भी रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में निवेश करना होगा। इस आर्टिकल में जानते हैं कि किन निवेशकों को फायदा पहुंचेगा।

    Hero Image
    इन निवेशकों को NTPC Green Energy IPO का आईपीओ हो सकता है अलॉट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए आईपीओ काफी अच्छा ऑप्शन रहता है। बाजार में इस हफ्ते एनटीपीसी कंपनी की सहायक कंपनी का आईपीओ खुलने वाला है। निवेशक काफी लंबे समय से इस आईपीओ का इंतजार कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTPC Green Energy की पेरेंट कंपनी NTPC Ltd. है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) 19 नवंबर 2024 से निवेश के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में अगर आप निवेश करने का सोच रहे हैं तो हम आपको निवेश से पहले ही बताएंगे कि आईपीओ अलॉटमेंट का चांस कितना है।

    इन निवेशकों को होगा फायदा

    एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में शेयरधारकों के लिए शेयरधारक कोटा (Shareholder Quota) भी है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास एनटीपीसी का एक शेयर है वह शेयरधारक कोटा के तहत आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। इस आईपीओ में शेयरधारकों के लिए 10 फीसदी शेयरधारक कोटा (Shareholder Quota) आरक्षित रखा गया है। ऐसे में शेयरधारक कोटा के तहत आईपीओ में निवेश करने पर अलॉटमेंट का चांस बढ़ जाता है।

    अब सवाल आता है कि क्या सोमवार को शेयर खरीदने पर आईपीओ अलॉटमेंट का चांस बढ़ेगा या नहीं। आपको बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने RHP में बताया कि जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 13 नवंबर तक शेयर होंगे वह ही शेयरहोल्डर कोटा के तहत आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप सोमवार को शेयर खरीदते हैं तो आपको शेयरधारक कोटा का फायदा नहीं मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Gold Price: शेयर बाजार के साथ गिर रहा सोने का भाव, वेडिंग सीजन में क्यों घट रही पीले की कीमत

    एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बारे में (NTPC Green Energy IPO Details)

    एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ टोटल 10,000 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 नवंबर 2024 को बंद हो जाएगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड (NTPC Green Energy IPO Price Band) 102-108 रुपये तय किया है। इसके अलावा आईपीओ का लॉट साइज 138 शेयर का है।

    यह पूरा आईपीओ फ्रेश इश्यू है। इसका मतलब इसमें ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर की बिक्री नहीं होगी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 92.59 करोड़ इक्विटी जारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Travel Insurance है काम की चीज! झूठी बम धमकी के कारण टल गई फ्लाइट तब नुकसान के लिए कर सकते हैं क्लेम