सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार, 2 मार्च को भी खुलेगा शेयर बाजार; NSE करेगा विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र का आयोजन

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 08:07 PM (IST)

    विशेष ट्रेडिंग सत्र के दौरान सभी वायदा अनुबंध पांच प्रतिशत परिचालन सीमा के भीतर उतार-चढ़ाव कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये विशेष सत्र 20 जनवरी को आयोज ...और पढ़ें

    Hero Image
    NSE की ओर से शनिवार, 2 मार्च को विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा।

    बिजिनेस डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से 2 मार्च (शनिवार) 2024 को एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें इंट्राडे डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट पर स्विच किया जाएगा। किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में आदान-प्रदान को मजबूत करने के लिए विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है, जो उनके संचालन को प्रभावित कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSE ने जारी किया सर्कुलर

    एनएसई ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि सदस्यों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि एक्सचेंज शनिवार, 02 मार्च, 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा।

    यह भी पढ़ें- 2 अलग-अलग UAN नंबर हैं एक्टिव, परेशान न हों! ऐसे कर सकते हैं मर्ज

    दो चरणों में आयोजित होगा सत्र 

    पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के आदेशानुसार, बाजार बुनियादी ढांचे के मध्यस्थों (MII) को व्यवसाय निरंतरता योजना के हिस्से के रूप में अपनी डीआर साइट पर स्विचओवर करना आवश्यक है। ये सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 45 मिनट का सत्र होगा, जो सुबह 9:15 बजे शुरू होगा। दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र सुबह 11:30 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगा।

    क्या है पूर्वानुमान 

    विशेष ट्रेडिंग सत्र के दौरान सभी वायदा अनुबंध पांच प्रतिशत परिचालन सीमा के भीतर उतार-चढ़ाव कर सकते हैं। एनएसई के अनुसार, भविष्य और विकल्प (F&O) सेगमेंट में प्रतिभूतियों की ऊपरी और निचली सर्किट सीमा पांच प्रतिशत होगी, जबकि दो प्रतिशत की सीमा वाली प्रतिभूतियां अपनी मौजूदा दो प्रतिशत सर्किट सीमा को बनाए रखेंगी। ये उपाय अत्यधिक अस्थिरता को रोकता है और लाइव ट्रेडिंग सत्र के दौरान बाजार में स्थिरता बनाए रखता है।

    पहले 20 जनवरी को होना था आयोजन 

    आपको बता दें कि ये विशेष सत्र 20 जनवरी को आयोजित किया जाना था, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के कारण 20 जनवरी को पूर्ण व्यापारिक सत्र आयोजित किया गया और 22 जनवरी को शेयर बाजारों के लिए अवकाश घोषित किया गया।

    यह भी पढ़ें- Mercedes-Benz ने पेश की AMG Vision Gran Turismo सुपर कार, पलक झपकते ही हो जाएगी छू-मंतर

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें