Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NSE IPO को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब तक मिल सकती है इसे मंजूरी

    Updated: Mon, 26 May 2025 12:54 PM (IST)

    देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के आईपीओ को लेकर बड़ी अपडेट (NSE IPO News) आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले एक महीने में बाजार नियामक सेबी nse Ipo को अपनी मंजूरी दे सकता है। बता दें एनएसई साल 2016 से ही शेयर बाजार में लिस्ट होने की कोशिश कर रहा है। लेकिन बीच-बीच में आ रही अड़चनों ने इसे अब तक रोके रखा है।

    Hero Image
    NSE IPO को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब तक मिल सकती है इसे मंजूरी

    नई दिल्ली। पिछले 9 वर्षों से NSE IPO News का इंतजार कर रहे लाखों निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक महीने के भीतर बाजार नियामक SEBI एनएसई के आईपीओ को मंजूरी दे सकता है। ऐसा हुआ तो अगले कुछ महीनों में ही एनएसई के शेयर बीएसई पर ट्रेड करते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश का सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज एनएसई साल 2016 से ही शेयर बाजार में लिस्ट होने की कोशिश कर रहा है। लेकिन बीच-बीच में आ रही अड़चनों ने इसे अब तक रोके रखा है।

    इसमें सबसे गंभीर मामला कोलोकेशन से जुड़ा आरोप है। यह मामला 2010 से 2014 के बीच के आरोपों से जुड़ा है, जिसमें कुछ हाई-फ्रिक्वेंसी ट्रेडर्स (एचएफटी) को एनएसई के को-लोकेशन सर्वरों तक अनुचित पहुंच होने का आरोप लगा था। इसमें "डार्क फाइबर" कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया, जिससे ये ट्रेडर्स दूसरों की तुलना में तेजी से ट्रेड कर पाए।

    अप्रैल 2019 में सेबी ने एनएसई को आदेश दिया कि वह 62.58 करोड़ के अवैध लाभ को वापस करे साथ ही नियामक ने एनएसई के शीर्ष अधिकारियों को बाजार से जुड़े पदों पर काम करने से रोक दिया। 2022 में एनएसई पर 7 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया था, जिसे बाद में सिक्युरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (एसएटी) ने रद्द कर दिया। सेबी ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

    हालांकि, अब सेबी और एनएसई के बीच लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध के हल होने के संकेत मिल रहे हैं। हाल में ही सेबी प्रमुख तुहीन कांत पांडेय ने संकेत दिए थे कि एनएसई के आईपीओ को जल्द मंजूरी मिल सकती है।

    अंग्रेजी अखबार मिंट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एनएसई को अपने आईपीओ के लिए सेबी का नो-

    ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) अगले कुछ हफ्तों में मिल सकता है। सेबी दो उपायों पर विचार कर रहा है। पहला, एनएसई को अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में लंबित मुकदमों के बारे में अतिरिक्त खुलासे करने होंगे। या फिर एनएसई और सेबी अदालत से बाहर समझौता करेंगे। इसमें एनएसई एक निश्चित फीस का भुगतान करेगा और सेबी मुकदमे वापस ले लेगा।

    बहरहाल, एनएसई की लिस्टिंग को नजदीक देखकर निवेशक उत्साहित हैं। ग्रे मार्केट में एनएसई के अनलिस्टेड शेयरों की कीमतों में बीते कुछ हफ्तों में 23 फीसदी की तेजी दर्ज हो चुकी है। एनएसई का एकमात्र प्रतिद्वंदी शेयर बाजार बीएसई साल 2017 से ही शेयर बाजार पर लिस्टेड है।