सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Attention Please! इन देशों के प्रवासी भारतीय जल्द ही पैसे भेजने के लिए कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 11:54 PM (IST)

    यूपीआई प्लेटफार्म का संचालन करने वाली कंपनी एनपीसीआई ने कहा कि शुरुआत के तहत हम 10 देशों के कोड वाले मोबाइल नंबरों से लेन-देन की सुविधा देंगे और निकट ...और पढ़ें

    Hero Image
    इन देशों के प्रवासी भारतीय जल्द ही पैसे भेजने के लिए कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल

    नई दिल्ली, पीटीआई। जल्द ही 10 देशों के प्रवासी भारतीयों को यूपीआई (UPI) के जरिये पैसा भेजने की अनुमति मिलेगी। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने अमेरिका, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात समेत 10 देशों के प्रवासी भारतीयों को एनआरई/एनआरओ खातों से यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये पैसे भेजने की अनुमति दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन देशों के प्रवासियों के लिए शुरू होगी सुविधा

    एनपीसीआई ने एक परिपत्र में कहा कि उसे प्रवासियों को यूपीआई प्लेटफार्म के जरिये लेनदेन के लिए अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का उपयोग करने की अनुमति देने को लेकर अनुरोध मिलते रहे हैं। इसको देखते हुए एनपीसीआई ने 10 जनवरी के परिपत्र में यूपीआई की सुविधा दे रहे प्रतिभागियों से 30 अप्रैल तक व्यवस्था बनाने को कहा है। इसके तहत जिन प्रवासियों के पास एनआरई (प्रवासी वाह्य खाते)/एनआरओ (प्रवासी साधारण खाते) खाते हैं, उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से यूपीआई के जरिये पैसे भेजने की सुविधा होगी।

    शुरुआत में यह सुविधा 10 देशों के प्रवासियों के लिए होगी। जिसमें सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन शामिल हैं। जहां प्रवासी भारतीय (एनआरआई) और भारतीय मूल के लोग (पीआइओ) एनआरई (बाह्य) बैंक खाता खोल सकते हैं। वहीं भारत के बाहर रहने वाला कोई भी व्यक्ति रुपये में लेन-देन को लेकर एनआरओ खाता खोल सकता है।

    US Flights: अमेरिका में विमान सेवाओं का संचालन शुरू, कंप्यूटर सिस्टम में खराबी से करीब 5 घंटे रद्द रही उड़ानें

    भविष्य में दूसरे देशों के लिए सुविधा का होगा विस्तार

    यूपीआई प्लेटफार्म का संचालन करने वाली कंपनी एनपीसीआई ने कहा कि शुरुआत के तहत हम 10 देशों के कोड वाले मोबाइल नंबरों से लेन-देन की सुविधा देंगे और निकट भविष्य में अन्य देशों के लिये इस सुविधा का विस्तार करेंगे। एपसीआई के चेयरमैन विश्वास पटेल ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के अपने देश आने पर सबसे बड़ी सुविधा पैसे के अंतरण की होगी।

    'इतिहास लेखन को गुलामी की मानसिकता से बाहर लाना जरूरी', शाह बोले- आजादी के लिए लाखों लोगों ने दिया था बलिदान

    Tripura: अपने पुराने अंदाज में दिखे त्रिपुरा के CM डॉ. माणिक साहा, 10 वर्षीय बच्चे की सफल दंत शल्य चिकित्सा की

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें