Move to Jagran APP

एटीएम कार्ड पर लिखे होते हैं 16 नंबर, जानिए क्या होता है इसका मतलब

कैश रखने की झंझट से बचने के लिए आजकल हर कोई एटीएम कार्ड रखना पसंद करता है। एटीएम कार्ड पर आपके नाम समेत काफी सारी चीजें लिखी होती हैं

By Surbhi JainEdited By: Published: Mon, 17 Oct 2016 06:20 PM (IST)Updated: Sun, 30 Oct 2016 01:59 PM (IST)
एटीएम कार्ड पर लिखे होते हैं 16 नंबर, जानिए क्या होता है इसका मतलब

नई दिल्ली: कैश रखने की झंझट से बचने के लिए आजकल हर कोई एटीएम कार्ड रखना पसंद करता है। एटीएम कार्ड पर आपके नाम समेत काफी सारी चीजें लिखी होती हैं। साथ ही इसमें 16 नंबर (डिजिट) भी लिखे होते हैं। क्या आपने कभी यह बात जानने की कोशिश की है कि आखिर एटीएम कार्ड पर ये नंबर क्यों लिखे होते हैं और इनका क्या मतलब होता है। आपको बता दें कि कार्ड पर लिखी हर डिजिट का एक मतलब होता है। जागरण डॉट कॉम की टीम आज अपने पाठकों को यही बताने जा रही है कि एटीएम कार्ड पर लिखी हर डिजिट का क्या मतलब होता है।

loksabha election banner

एटीएम कार्ड की पहली डिजिट यह दर्शाती है कि कार्ड किसने जारी किया है। इस डिजिट को मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर (MII- Major Industry Identifier) कहते हैं। हर इंडस्ट्री के लिए यह डिजिट अलग होती है।

0- ISO और अन्य इंडस्ट्री
1- एयरलाइन्स
2- एयरलाइन्स और अन्य इंडस्ट्री
3- ट्रैवेल और इंटरटेनमेंट (अमेरिकन एक्सप्रेस या फूड क्लब)
4- बैंकिंग और फाइनेंस (वीजा)
5- बैंकिंग और फाइनेंस (मास्टर कार्ड)
6- बैंकिंग और मर्चेंडाइजिंग
7- पेट्रोलियम
8- टेलिकम्युनिकेशन्स और अन्य इंडस्ट्री
9- नेशनल असाइनमेंट

अगली छह डिजिट

यह उस नंबर को दर्शाता है जिस कंपनी ने ATM, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जारी किया है। इसे Issuer Identification Number (IIN) कहते हैं। जैसे –
कंपनी IIN

अमेरिकन एक्सप्रेस- 34XXXX, 37XXXX
वीजा- 4XXXXX
मास्टर कार्ड- 51XXXX-55XXXX

अगली नौ डिजिट

अगली नौ डिजिट बैंक एकाउंट नंबर से लिंक रहता है। यह पूरी तरह से बैंक एकाउंट नंबर नहीं होता, लेकिन उससे लिंक जरूर होता है।

आखिरी डिजिट

क्रेडिट या डेबिट कार्ड की आखिरी डिजिट चेक डिजिट के नाम से जानी जाती है। इससे यह पता चलता है कि कार्ड वैलिड (वैध) है या नहीं।

कहां इस्तेमाल होता है यह 16 डिजिट का नंबर

यदि आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसके साथ आपको पिन नंबर का इस्तेमाल करना होगा, और अगर आपने टू-स्टेप सिक्योरिटी एनेबल किया हुआ है तो आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। जिसकी मदद से आपकी भुगतान प्रक्रिया पूरी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.