सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं, अप्रैल-सितंबर 2023 के लिए 8.57 डॉलर रहेगी कीमत

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 12:21 AM (IST)

    घरेलू गैस की कीमत 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (गैस मापने का मापक- मैट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) ही रहेगी। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय साल में दो बार छह-छह महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें तय करता है।

    Hero Image
    घरेलू गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं, अप्रैल-सितंबर 2023 के लिए 8.57 डॉलर रहेगी कीमत

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही के लिए घरेलू फील्डों से निकाली गई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इस दौरान घरेलू गैस की कीमत 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (गैस मापने का मापक- मैट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) ही रहेगी। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय साल में दो बार छह-छह महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें तय करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार बताया गया है कि अभी मौजूदा कीमतों को ही जारी रखा जाएगा, लेकिन यह व्यवस्था अस्थाई होगी। साफ है कि मंत्रालय आने वाले महीनों में फैसला कर सकता है। हालांकि, मंत्रालय ने गहरे समुद्र या बेहद दुर्गम स्थलों पर स्थित ब्लाकों से निकाले जाने वाली गैस की कीमत अगले छह महीनों के लिए 12.12 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दी है। यह अभी 12.46 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है।

    रिपोर्ट लागू करने की नहीं बन पाई स्पष्ट राय

    उल्लेखनीय है कि घरेलू गैस की कीमतें तय करने का नया फार्मूला बनाने के लिए किरीट पारिख की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट भी दो महीने पहले मंत्रालय को सौंप दी है, लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट को लागू करने को लेकर भी स्पष्ट राय नहीं बन पाई है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें